कलेक्टर ने दो नवीन शस्त्र लाईसेंस फौती अंतरण के जारी किये आदेश

(शम्भू यादव) -9826550631
शहडोल। कलेक्टर डॉ. सत्येंद्र सिंह ने शनिवार को जिले के दो नवीन शस्त्र लाईसेंस फौती अंतरण के आदेश पुलिस अधीक्षक शहडोल की अनुशंसा तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर के प्रतिवेदन पर जारी किये है। जिनमें पंकज तिवारी आत्मज स्व. कृष्णमोहन तिवारी न्यू कालोनी देवी मंदिर के पास अमलाई तथा नीलेश कुमार श्रीवास्तव आत्मज स्व. दीनानाथ श्रीवास्तव ग्राम बिछिया अमलाई के नाम शामिल है।