प्रकाश को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने पर बधाई

अनूपपुर/शहडोल।सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह (संसद सदस्य लोक सभा 12) शहडोल द्वारा प्रकाश द्विवेदी अमरकंटक को नगर परिषद अमरकंटक का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने पर मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। सांसद हिमाद्री सिंह ने अपने पत्र क्रमांक 1124/2020 में कहा कि प्रकाश को मेरे संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत नगर परिषद अमरकंटक जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश में अपना प्रतिनिधि नियुक्त करती हूं श्री प्रकाश द्विवेदी विभाग में संचालित योजनाओं का आमजन को लाभ दिलाने के लिए मेरे प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे इसकी सूचना संबंधित विभागीय अधिकारियों को भी इस पत्र के माध्यम से सूचित कर दी जाती है।वही प्रकाश को सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर पार्टी और मजबुत होगी। साथ ही केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ भी गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुचेगी। मौके पर अम्बिका तिवारी, प्रभा पनारिया, रामगोपाल द्विवेदी, अंजना कटारे, वंदना मिश्रा, बबिता सिंह, राहुल पांडेय,दिनेश द्विवेदी, सूरज साहू, समीर मानिकपुरी, रोशन पनारिया, ऋषभ प्रताप सिंह , सानू दिवेदी, अभिषेक द्विवेदी, शीला जायसवाल, पिंकी द्विवेदी, रूपेश द्विवेदी सहित अन्य भाजपाईयों व ईष्ट मित्रों ने बधाई दी है।
इन्हें आप इस नंबर079871 69973 पर बधाई दे सकते हैं।