बड़ी खबर…मेडिकल कॉलेज की 94 में से अब रहेगा सिर्फ 36 नर्सिंग स्टॉफ

(Amit Dubey+8818814739)
शहडोल। कोरोना संक्रमण काल के दौरान बीते 6 महीनों में अलग-अलग तीन भागों मेडिकल कॉलेज में भर्ती किये गये नर्सिंग स्टॉफ के लिए बुरी खबर है। कॉलेज से जुड़े सूत्रों की माने तो, भोपाल से आये निर्देशों के बाद आज यहां से 58 नर्सिंग स्टॉफ का आज सेवाकाल का आखिरी दिन है। एक तरफ पूरा नर्सिंग स्टॉफ और मेडिकल कॉलेज का अन्य स्टॉफ कई ग्रुपों में नये वर्ष के स्वागत में लगा था, वहीं अभी से कुछ घंटे पहले आई इस खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया।
इस संदर्भ में मेडिकल कॉलेज से डॉ. नागेन्द्र सिंह ने बताया कि वरिष्ठ कार्यालय से आये निर्देश के बाद 94 नर्सिंग स्टॉफ की सूची का अवलोकन किया जा रहा है, मैरिट लिस्ट व अनुभव के आधार पर सिर्फ 36 स्टॉफ को रखे जाने के आदेश हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक अंतिम सूची तय नहीं की गई थी। बल्कि उस पर लगातार काम करने की बातें कहीं गई। श्री सिंह ने यह भी बताया कि मेडिकल कॉलेज में एसएनसीयू व अन्य सेवाएं प्रारंभ करने के भी निर्देश मिले हैं, वर्तमान में कोरोना के भी पर्याप्त मरीज हैं, 36 स्टॉफ नर्स कोरोना के लिए ही कम पड़ेंगी, वहीं मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मिलिंद शिरालकर कहते हैं कि इस संदर्भ में संभागायुक्त से कल चर्चा की जायेगी और मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता के अनुरूप नर्सिंग स्टॉफ की मांग की जायेगी, लेकिन वर्तमान में जो निर्देश वरिष्ठ कार्यालय से मिले हैं, उनका पालन करना भी आवश्यक है। संभवत: आज देर शाम तक मेडिकल कॉलेज प्रबंधन उन 58 स्टॉफ नर्स का नाम प्रकाशित करेगी, जिनका मेडिकल कॉलेज की सेवा का आज आखिरी दिन है।