न्यूरो सर्जन की भर्ती के लिये सिंधी समाज ने सौंपा ज्ञापन

(सुनील मिश्रा) -9755476196
शहडोल। मुख्यालय में रहने वाले लवेश सोनी ने दुर्घटना के कारण दम तोड़ा, उक्त दुर्घटना में उसके सर में चोट होने की वजह से जिला चिकित्सालय में इलाज करने से इसलिए मना कर दिया गया क्योंकि न्यूरो सर्जन उपलब्ध नहीं है और ना ही फस्र्ट एड दिया गया, इसी कड़ी में बुधवार को दिलीप लाहोरानी सहित अन्य लोगों द्वारा कमिश्नर एवं डीन मेडिकल कॉलेज को ज्ञापन सौंपकर इस बात की मांग की गई कि मेडिकल कॉलेज में जल्द से जल्द कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट एवं गैस्ट्रोलॉजिस्ट की नियुक्ति अथवा प्रतिनियुक्ति की जाए।
ज्ञात हो कि 2 वर्ष पूर्व नगर में मेडिकल कॉलेज खुला, जिसमें नियमित रूप से कक्षाएं लगाए जा रहे हैं और कोविड-19 की चिकित्सा दी जा रही है। मेडिकल कॉलेज में आज दिनांक तक कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट एवं गैस्ट्रोलॉजिस्ट नियुक्त नहीं हुए हैं, जिसकी वजह से संभाग के आदिवासी बाहुल्य डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है और जनता को कम से कम 300 किलोमीटर दूर जबलपुर अथवा रायपुर चिकित्सा के लिए जाना पड़ता है, जिससे रास्ते रोगी की मृत्यु व उसकी हालत गंभीर हो जाती है।
इनकी रही उपस्थिति
ज्ञापन सौंपते समय सिंधी समाज के प्रेम लाहोरानी, किशन सनपाल, चंदन बहरानी, अशोक लाहोरानी, दिलीप लाहोरानी, महेश फबयानी, राजा बसरानी, राजकुमार लाहोरानी, सुशील छाबड़ा, मनोहर मोटवानी, महेन्द्र मोटवानी (गुडू भैया), संजय वासवानी (भाजपा नगर उपाध्यक्ष), संजय सोनी, गौरव जेठानी, कार्तिके समतानी, दीपक लालवानी, चिराज थदानी, मयंक ठारवानी, कामेश उत्तमानी, रोशन लाहोरानी, रोहित बत्रा, हनी, आर्या आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।