61558 व्यक्तियों का अभी तक लिया गया सैंपल

अब तक 62 कोरोना एक्टिव केस
(अमित दुबे) – 7000656045
शहडोल। जिले में मंगलवार तक 569 टेस्ट किए गए, 547 सैंपल नेगेटिव पाये गये तथा 02 सैंपल पॉजिटिव तथा 20 रिपीट पाया गया। अब तक 61558 व्यक्तियों का अभी तक सैंपल लिया गया। मंगलवार तक 2916 पॉजिटिव केस मिले है। अभी तक 05 मरीज ठीक हुए तथा मंगलवार तक 2824 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो गए। मंगलवार तक आर.ए.टी. टेस्ट 28794 हुए है। अब तक 62 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिले, जिसमें 20 मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में तथा कोविड केयर में एडमिट है तथा उनका उपचार किया जा रहा है एवं 42 एक्टिव मरीज होम आइसोलेशन रहकर चिकित्सकीय सलाह के आधार पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।