सट्टा पर्ची काटते दो धराये

(अनिल तिवारी) – 7000362359
बुढ़ार। थाना क्षेत्रांतर्गत मंगलवार को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लखेरनटोला स्टेशन चौक के पास एक व्यक्ति कागज पर अंक लिखकर रूपये देने का प्रलोभन देकर सट्टा पर्ची काट रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर गोलू लोधी पिता सम्भारी लोधी 25 साल निवासी चौराडीह के कब्जे से सट्टा पर्ची, डॉट पेन एवं नगदी 270 रुपये, ज़ब्त किया गया। वहीं जयसिंहनगर थाना क्षेत्रांतर्गत मुखबिर सूचना विजयकुमार पिता रवी कुमार नामदेव 40 साल निवासी जयसिंहनगर के कब्जे से सट्टा पर्ची, डॉट पेन एवं नगदी 125 रुपये ज़ब्त किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की है।