एक परिसर एक शाला कार्यक्रम के तहत कार्यशालाओं का आयोजन 4 एवं 5 को
(प्रकाश जायसवाल) – 9425472245
शहडोल। सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग आर. के. श्रोती ने बताया कि एक परिसर एक शाला कार्यक्रम के तहत जिले के विकासखण्ड गोहपारू के संस्था प्रमुखो को 04 जनवरी को कन्या शिक्षा परिसर पाण्डवनगर में 11 बजे पूर्वान्ह से 12:30 अपरान्ह बजे तक कार्यशाला अयोजित की गई है। इसी प्रकार बुढार विकासख्ण्ड के संस्था प्रमुख का प्रशिक्षण 04 जनवरी को कन्या शिक्षा परिसर पाण्डवनगर में अपरान्ह 11 बजे से 2:30 अपरान्ह तक रखा गया है। सोहागपुर विकासखण्ड के प्रषिक्षणार्थियों का 04 जनवरी को अपरान्ह 03 बजे से अपरान्ह 4:30 बजे तक कन्या शिक्षा परिसर पाण्डवनगर में कार्यशाला आयोजित की गई है। इसी प्रकार जयसिंहनगर विकासखण्ड के संस्था प्रमुखो का प्रशिक्षण 05 जनवरी को अपरान्ह 2 बजे से अपरान्ह 3:30 बजे तक कन्या शिक्षा परिसर पाण्डवनगर में कार्यशाला आयोजित की गई है।