निगम कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के कक्षों के जानकारी प्रदाय करनें हेतु निगमायुक्त नें सौपा दो कर्मचारियों को दायित्व।
निगम कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के कक्षों के जानकारी प्रदाय करनें हेतु निगमायुक्त नें सौपा दो कर्मचारियों को दायित्व।
कटनी – निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा नगरपालिक निगम कटनी कार्यालय में विभिन्न शाखाओं से संबंधित कार्यो हेतु आनें वाले आगंतुक नागरिकों को कार्यालय में प्रवेश हेतु नाम, पता, मोबाईल नंबर तथा जिस कार्य हेतु प्रवेश चाहते है उसका विवरण रजिस्टर में संधारित करनें एवं कोविड -19 कोरोना संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए आगंतुक नागरिकों की थर्मल स्केनिंग की जाकर उन्हे संबंधित शाखा में जानें की जानकारी उपलब्ध करानें हेतु दो कर्मचारियों को नियुक्त किया कर आदेश का कडाई से पालन किये जानें के निर्देश दिये गए है। निगमायुक्त सत्येन्द्र धाकरे नें निगम कार्यालय में आनें वाले आगंतुकों/नागरिकों से निगम कार्यालय की शाखाओं से संपर्क करनें के संबंध में किसी भी तरह की असुविधा होनें पर नियुक्त किये गए कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त करनें की अपील की हे।