पुलिस ने की अवैध शराब जब्त
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्यवाहीे
(अमित दुबे) – 7000656045
शहडोल। पुलिस ने 10 अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की, जिसमें देवलोंद थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस टीम गठित कर अवैध शराब बिक्री करने की मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर रमेश पाल की पत्नी निवासी चचाई के कब्जे से 8 पाव देशी प्लेन मौके पर ज़ब्त की गई। वहीं बुढ़ार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कटकोना में बलबीर सिंह की पत्नी के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब ज़ब्त की गई। तथा थाना जैतपुर के ग्राम साखी में विपिन पिता चन्द्रभान पटेल निवासी साखी के कब्जे से 17 पाव देशी प्लेन शराब ज़ब्त की गई। इसी प्रकार जयसिंहनगर के ग्राम भत्तू में रामनाथ चौधरी पिता विशाल के कब्जे से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब, ब्यौहारी थाना में दबिश देकर सत्यम सिंह पिता गणेश सिंह निवासी ब्यौहारी के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब, अमलाई थाना में राजू सादव पिता विसनदेव के कब्जे से 18 पाव देशी प्लेन शराब, सोहागपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम जमुई में मोती पिता सुखलाल साहू के कब्जे से 21 पाव देशी प्लेन शराब, गोहपारू थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम खन्नौधी में विक्रम पिता राधे लाल वर्मा निवासी खन्नौधी से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब, धनपुरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मुण्डा दफाई में आकाश पिता मोहन लाल कोल से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब, कोतवाली थाना अन्तर्गत लवकुश स्कूल के पास पुरानी बस्ती में दबिश देकर संजय सिंह गोड़ पिता पप्पू सिंह गोड़ उम्र 27 वर्ष निवासी कोईलारी फाटक के पास कल्याणपुर के कब्जे से 15 पाव देशी प्लेन शराब मौके पर ज़ब्त की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।