कोविड स्वास्थ्य संगठन ने सौंपा ज्ञापन
शहडोल। कोविड स्वास्थ्य संगठन ने बिना नोटिस दिये कर्मचारियों को कार्य से निकालने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, संगठन की जिला अध्यक्ष सुष्मिता पटेल ने बताया है कि कोविड-19 के कर्मचारियों को बिना नोटिस दिये हमें कार्य में न आने के लिए कहा गया है, अध्यक्ष ने बताया कि कर्मचारियों को व्हाट्सएप में एक नोटिस भेजा गया है। व्हाट्सएप में डॉ. नागेंद्र द्वारा एक मैसेज किया गया, जिसमें लिखा गया कि आप लोगों की सेवाएं समाप्त की जा रही है।
बरसाई लाठियां
अध्यक्ष ने बताया कि हमें कहा गया कि हमें कहा गया कि हमारी नियुक्ति खत्म कर दी गई है और आप लोग की सेवाएं को समाप्त करते हुए आप लोग 1 जनवरी 2021 से काम पर न आए और एनएचएम की नोटिस अभी तक नहीं दिखाया गया है, संगठन की अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग 8-9 महीने से कोरोना काल में जान को जोखिम में डालकर सेवा की है, पहले मोदी जी ने हमारे लिए फूल बरसाए, तालियां बजवाई, फिर उसके बाद लाठियां बरसाई और आज हमें निकाल दिया गया है।
कई बार सौंपा ज्ञापन
पूरे प्रदेश में कोविड स्वास्थ्य संगठन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को कई बार ज्ञापन सौंपा, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हमारी बातें नहीं समझ रहे हैं, हम लोग ने ज्ञापन देते हुए मांग की है कि हम लोग को पुन: काम पर रखा जाए और सेवाओं को तुरंत निरंतर किया जाये। ज्ञापन सौंपते वक्त पूजा , सुकृति , रूपकला , जुनेद , अजय , पुष्पांजलि, अर्चिता, रेखा, पूर्णिमा आदि उपस्थित रहे।