बिलहरी में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हुआ मरीजों को दवाई चस्मे के साथ अधिक समस्या से जुड़े होने पर निशुल्क आपरेशन की व्यवस्था
बिलहरी में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हुआ
मरीजों को दवाई चस्मे के साथ अधिक समस्या से जुड़े होने पर निशुल्क आपरेशन की व्यवस्था
कटनी ॥ बिलहरी ग्राम पंचायत में निशुल्क नेत्र जांच कर चस्मा सहित दवाई दी गई वहीं अधिक समस्या से ग्रसित मरीजों को निशुल्क आपरेशन के लिए भेजा गया! शिविर में आए डॉक्टर योगेंद्र चौहान ने बताया कि यह शिविर निशुल्क है बिलहरी सहित दर्जनों ग्राम से सैकड़ों लोग जांच कराने आए जांच के बाद चस्मा सहित दवाई दी गई वहीं अधिक समस्या से जुड़े हुए लोगों को देव जी नेत्रालय दादा विरेंद्रपुरिजी नेत्र संस्थान जोतपुर तिलवारा पुल के पास जबलपुर में भेजा गया जहा उनके इलाज के बाद वापस उनके घर भेज दिया जाएगा! इस आयोजन में आयोजक समाजसेवी रविन्द्र सिंह सिसोदिया राजू दादा ने बताया कि क्षेत्र में जो लोग आपरेशन नहीं करा पा रहे है उन्हे इस शिविर से लाभ लाभ होगा इस अवसर पर ग्राम बिलहरी के सरपंच गौरीशंकर गोस्वामी,ओमकार मिश्रा,चौकी प्रभारी पिल्लई,लक्ष्मी चौरसिया, गुलाब चौरसिया प्रकाश नायक, मदन चौरसिया,किशोर तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे!