सब्जी मंडी में आवारा मवेशियों का लगता है जमावड़ा

नपा की हाका गैंग कब करेगा कार्यवाही
(प्रकाश जायसवाल) – 9425472245
धनपुरी। वर्तमान समय में नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सब्जी मंडी में आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी से हर कोई परेशान हो रहा है। गोल बाजार एवं राधा कृष्ण मंदिर के पीछे लगने वाले सब्जी बाजार में हर समय बड़ी संख्या में आवारा मवेशी जानवर मौजूद रहते हैं, जो बाजार में सब्जी लेने आने वाले लोगों एवं सब्जी बेचने वाले लोगों को कई बार घायल कर देते हैं। बड़ी संख्या में बाजारों में मौजूद रहने वाले मवेशी सब्जी विक्रेताओं का दिन भर कुछ ना कुछ नुकसान तो करते ही हैं, लेकिन सब्जी खाने की चाहत में यह जानवर कई बार सब्जी विक्रेताओं के साथ-साथ उनकी दुकानों में खड़े ग्राहकों को भी घायल कर देते हैं। मवेशी की इन हरकतों की वजह से कई बार बाजार में भगदड़ भी मच जाती है।
नगर में आवारा मवेशी को पकडऩे के लिए कॉउ कैचर जैसा महंगा वाहन भी उपलब्ध है, सड़कों पर हर समय मौजूद रहने वाले आवारा मवेशी पर कार्यवाही करने के लिए हाका गैंग भी बनाया गया था, लेकिन काऊ कैचर वाहन लगता है सिर्फ नगर पालिका में खड़ा रखने के लिए खरीदा गया है। धनपुरी एवं कोयलांचल क्षेत्र में अधिकांश पालक जब जानवर दूध देना बंद कर देते हैं तो उन्हें अपने घरों से बाहर निकाल देते हैं। नगर पालिका को बाजारों में हर समय मौजूद रहने वाले मवेशी के ऊपर काऊ कैचर के माध्यम से नियंत्रण करना चाहिए, इसके साथ-साथ मवेशी को लावारिस हालत में छोडऩे वाले पशुपालकों पर भी कार्यवाही करनी चाहिए।