सटोरिया धराया

(सीताराम पटेल)- 9977922638
अमलाई। थाना क्षेत्रांतर्गत शनिवार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अमराडंडी में एक व्यक्ति कागज पर अंक लिखकर रूपये-पैसे देने का प्रलोभन देकर सट्टा पर्ची काट रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर गंगा केवट पिता गणेश केवट निवासी अमराडंडी के कब्जे से सट्टा पर्ची, डॉट पेन एवं नगदी 250 रुपये ज़ब्त किया गया।