हथियार सहित दो गिरफ्तार

(शम्भू यादव) -9826550631
शहडोल। सिटी कोतवाली अन्तर्गत मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग जगह दो व्यक्ति लोहे के धारदार हथियार लेकर आने जाने वालों को डरा धमका रहे है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर अजय सिंह पिता गणेश सिंह गोड़ उम्र 23 वर्ष निवासी ओढेरा थाना पाली जिला उमरिया को पकड़कर तलाशी लेने पर कब्जे से लोहे का धारदार तलवार नुमा चाकू बरामद किया गया। इसी प्रकार सत्यम विडियो के पास पुलिस टीम ने मो. सकील उर्फ गुड्डू पिता मो. सलीम खान उम्र 24 वर्ष निवासी सरई घाट पुरानी बस्ती के कब्जे से लोहे का धारदार तलवार नुमा चापड़ बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर उक्त धारदार हथियार ज़ब्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया है।