11 हितग्राहियों को किया 10 हजार का ऋण वितरण

नपा में पीएम स्वनिधि योजना का हुआ आयोजन
(प्रकाश जायसवाल) – 9425472245
धनपुरी। मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रधानमंत्री स्व. निधि योजना (पीएम स्ट्रीट वेन्डर) योजना मेे 02 लाख हितग्राहियो को ऋण वितरण पूर्ण होने पर लाभार्थियों से संवाद एवं उद्बोधन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दोपहर 02 बजे से नगर पालिका के सभागार में जनप्रतिनिधियों अशासकीय संगठनों के प्रतिनिधियों बैकर्स, पथ विक्रेताओं की उपस्थिति में प्रोजेक्टर के माध्यम सें लाईव टेलिकास्ट किया गया, लाईव टेलीकास्ट के पूर्व दोपहर 01 बजे से 02 बजे तक मुख्य नगर पालिका अधिकारी रविकरण त्रिपाठी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा 11 हितग्राहियों को पीएम स्व निधि योजना अन्तर्गत प्रत्येक स्ट्रीट वेन्डर को 10000 की ऋण राशि का वितरित पत्र का वितरण किया गया।
गोपी दाहिया पिता नोखेलाल दाहिया वार्ड क्र.14, स्वाती कुशवाहा पति चिन्तामनी कुशवाहा वार्ड क्र. 17, मोहम्मद अनीस पिता मोहम्मद इस्माइल वार्ड क्र.- 15, रंजीत कुमार जायसवाल पिता माताबदल जायसवाल वार्ड क्र.- 16, मोहम्मद आसिफ अली पिता साकिर अली वार्ड क्र.- 19, दीप नारायण कोल पिता शिवलाल कोल, भूपेन्द्र खटिक पिता संजय कुमार खटिक वार्ड क्र.- 19, विमल महरा पिता संतोष महरा वार्ड क्र. 20, आयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा पिता बृजवासी विश्वकर्मा, शिवम कुमार सोनी पिता कमलेश सोनी वार्ड क्र.- 02, विनीत कुमार सोनी पिता कमलेश सोनी वार्ड क्र. 20, सभी धनपुरी निवासी है।
ेउक्त मौके पर सुरेश चतुर्वेदी, दौलत मनवानी, मोहन सोनी, अरविन्द सिंह, अनिल यादव, लवकुश तिवारी, सुरेश विश्वकर्मा, राकेश तिवारी, जवाहर जसवानी, अनिल जायसवाल, जयंत जसवानी, बरातू लोधी एवं कर्मचारी पुरूषोत्तम गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, बृजेश पाण्डेय, सचिन कुमार कचेर, अमित सिंह बघेल, राकेश पाण्डेय, सुभाष प्रसाद पटेल, राजकुमार सिंह परिहार, बृजभान बैगा, पुष्पराज सिंह, आकाश गौतम, सिद्धार्थ सोनी, विनोद रजक, महेश सोनकर, राकेश चौधरी, पवन सेन, कृष्णपाल सिंह, राहुल रावत, आशीष तिवारी, दीवान सिंह, अजय चतुर्वेदी, सैयद नूर, राजू प्रजापति, गोलू यादव, सुनील बैगा, राजदीप द्विवेद्वी, कृष्णकांत तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।