रीवा को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंची इंदौर की टीम

(सुनील मिश्रा) -9755476196
धनपुरी। स्वर्गीय कैलाश सारंग की स्मृति में ज्वालामुखी मैदान में खेले जा रहे अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को इंदौर एवं रीवा के बीच मैच खेला गया, दोपहर 12 बजे से यह मैच शुरू हुआ, जिसमें इंदौर ने टॉस जीतकर का पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए इंदौर की टीम ने जिस तरह से मैदान में आज खेल का नजारा दिखाया उससे मैदान के चारों तरफ मौजूद दर्शकों ने भी पूरा आनंद उठाया, टूर्नामेंट के अब तक के हुए मुकाबले में इंदौर की टीम में सर्वाधिक 160 रनों का स्कोर बनाया 20 ओवरों में जिस तरह से इंदौर की टीम ने प्रदर्शन किया उसकी सराहना भी खेल प्रेमियों ने की, जवाब में खेलने उतरी रीवा की टीम शुरुआत से ही लडख़ड़ाती चली गई और महज एक रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा इसके बाद धीरे-धीरे रीवा की पारी ढहती गई और इंदौर की टीम मैच में पकड़ बनाती गई और इस तरह 160 रनों का पीछा करने उतरी रीवा की टीम महज 124 रन ही बना सकी और उसकी पूरी पारी ऑल आउट हो गई, रीवा की टीम लगातार दूसरा मैच हारती हुई टूर्नामेंट से बाहर हो गई और इस तरह इंदौर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई जिसका मुकाबला 7 जनवरी को पंजाब से होगा।
ज्वालामुखी में चल रहे टूर्नामेंट को लेकर दर्शकों में उत्साह देखते बन रहा है हजारों की संख्या में प्रतिदिन खेल प्रेमी मैदान पर पहुंचकर खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई करते हैं 20-20 का मुकाबला वैसे भी काफी लोकप्रिय है और ज्वालामुखी मैदान में इसका आयोजन कर खेल प्रेमियों को अच्छा खेल देखने का आयोजकों ने अवसर दिया। आज के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय सिंह बघेल मंचासीन थे साथ ही युवा समाजसेवी रानू खंडेलवाल असलम मामा मूलचंद गुप्ता शारदा तिवारी भी मंच पर मौजूद थे। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन पर इंदौर की टीम को आयोजकों ने नगद पुरस्कार भी दिया। इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय सिंह बघेल ने कहा कि इंदौर एवं रीवा की दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन कहते हैं ना कि इस खेल में एक को जीत तो 1 को हार मिलती है लेकिन खेल भावना जीतती है और कुछ ऐसा ही यहां पर देखने को मिला इंदौर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर टूर्नामेंट में सर्वाधिक स्कोर भी बनाया और मैच को जीता रीवा की टीम ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया जिसके लिए वह उन्हें भी बधाई देते हैं। इस अवसर पर युवा समाजसेवी रानू खंडेलवाल ने कहा कि जिस तरह से इस मैदान पर इतने बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है इसके लिए वह युवाओं को बधाई देते हैं और यहां पर हर साल बड़े खेलों का आयोजन हो ऐसा प्रयास किया जाएगा।
असलम मामा ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे को बढ़ाता है और आज इस मैदान पर ऐसा ही कुछ देखने को मिला दोनों टीमों ने अच्छा खेला और वह इसके लिए उन्हें बधाई देते हैं। इस पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने में मुख्य भूमिका अंपायर एस पी सिंह कमेंट्री की भूमिका में इंजीनियर अजय द्विवेदी इंजीनियर आर के पात्रों एवं सुनील वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहता है स्कोरर की भूमिका में मुकेश चौकसे मौजूद रहते हैं। जबकि आयोजन को सफल बनाने में टूर्नामेंट के अध्यक्ष नितिन सिंह राणा, संतोष गुप्ता, दीनू गुप्ता, दीपू सिंह, मोहम्मद शकील, आशिक अली, तबरेज खान, मनीष राय की भूमिका सराहनीय रहती है।