उद्घाटन मैच में पेनाल्टी खेलकर धनपुरी ने 4-2 से तुम्मीवर को हराया

विधायक ने किया मैच का शुभारंभ
(सीताराम पटेल)- 9977922638
राजेंद्रनगर सिरौंजा। ग्राम सिरौंजा में स्व. शम्भूदयाल जायसवाल की स्मृति में फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच तुम्मीवर और धनपुरी के मध्य खेला गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जैतपुर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह रही, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसुवन जायसवाल ने किया। मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रवि रजक, दीपक शर्मा, सरपंचश्रीमती आशा कोल, संजय पाण्डेय, सुधीर सैशी, राजेश त्रिपाठी, रामनिवास कुशवाहा, निलेश जैन, रमाशंकर कुशवाहा, अरबिन्द जायसवाल उपस्थित रहे। मैच का शुभारंभ विधायक ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबाल खेल कर किया। साथ ही उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में ऐसे आयोजन खिलाडिय़ों को काफी प्रोत्साहित करती है एवं प्रतिभाओं को उभरने के लिए सुनहरा अवसर प्राप्त का एक अच्छा माध्यम है।
4-2 से धनपुरी ने जीता मैच
उद्घाटन मैच धनपुरी और तुम्मीवर के बीच खेला गया। ढेड घण्टे के मैच में कोई परिणाम तक नही पहुचा तो पेनाल्टी शूट आऊट खेला गया जिसमें धनपुरी ने 4 व तुम्मीबर ने 2 गोल कर 4-2 से धनपुरी ने मैच जीत लिया। आज के मैच में मुख्य निर्णायक योगराज वर्मा एवं सहायक निर्णायक रामराज कोल व राजेन्द्र कोल रहें।