दो पालियों में नगर की सफाई , नगर को साफ एवं स्वच्छ रखनें के प्रयास निरंतर जारी। अभियान स्वरूप किया जा रहा सार्वजनिक नाले-नालियों की सफाई का कार्य।
दो पालियों में नगर की सफाई , नगर को साफ एवं स्वच्छ रखनें के प्रयास निरंतर जारी। अभियान स्वरूप किया जा रहा सार्वजनिक नाले-नालियों की सफाई का कार्य।
कटनी दिलीप शुक्ला ! स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के निर्धारित मापदण्डों अनुरूप नगर की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाकर नागरिकों को नगर में साफ एवं स्वच्छ वातावरण प्रदाय करनें उद्धेश्य कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निदे्रशन व उपायुक्त अशफाक परवेज कुरैशी के मार्गदर्शन में निगम के स्वच्छता दूतों द्वारा रोजाना दो पालियों में नगर की सफाई का कार्य कराया जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखनें के प्रयास किये जा रहे है। नगर की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आज प्रातः नगर के विभिन्न वार्डो की सार्वजनिक सडकों की सफाई व्यवस्था के तहत राम मनोहर लोहिया वार्ड, जगमोहन दास वार्ड की विभिन्न गलियों, वेंकट वार्ड स्थित निषाद बस्ती, नरेन्द्र मार्ग, जखनी माता मंदिर गली, एवं ओव्हर ब्रिज के नीचे मेन रोड की सफाई का कार्य, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के मुख्य मार्गो, रामकृष्ण परमहंस वार्ड मंगलनगर मेन रोड में नाली की सफाई उपरान्त निकले कचरे के उठाव का कार्य, सहित नगर के मुख्य मार्गो की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए नगर के विभिन्न मुख्य मार्गो/स्थलों पन्ना मोड तिराहा, बस स्टेण्ड परिसर के विभिन्न स्थलों, मिशन चैक मुख्य मार्ग एवं ओव्हर ब्रिज के पिलर के आसपास, कोतवाली थाना तिराहा, स्टेट बेंक प्वाइंट, चैपाटी परिसर, फूल मंडी परिसर सहित बरगवां एवं जबलपुर रोड स्थित मुख्य मार्गो के डिवाईडरों की सफाई का कार्य कराया गया। नगर की सार्वजनिक नाले एवं नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाकर बाल गंगाधर तिलक वार्ड स्थित सरस्वती स्कूल के सामनें तथा सेन मोहल्ला गली नंबर 8 – 9 की नालियों, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में गहोई काॅलोनी की सार्वजनिक नालियों, गणेश प्रसाद मसुरहा वार्ड स्थित कोयला गली एवं अन्य गलियों, जालपा देवी वार्ड स्थित शेर चैक, राम मनोहर लोहिया वार्ड रचना नगर अग्निहोत्री जी की गली एवं श्री रवि पंडा के घर के पास की नालियों, वीर सावरकर वार्ड में संत रविदास नगर चैधरी बस्ती, राजीव गांधी वार्ड रबर फैक्ट्री रोड, बैलटघाट बस्ती के नाले, कावस जी वार्ड जग्गी पान भंडार से शमशान भूमि तक के नाले की सफाई, रंगनाथ मंदिर के सामनें स्थित बडे नाले की सफाई का कार्य कराया जाकर अपशिष्ट को बाहर निकाला गया।