एम.एस.डव्ल्यू प्लांट पहुंुचकर निगमायुक्त कचरे के प्रसंस्करण की सुविधाओं का किया निरीक्षण।
एम.एस.डव्ल्यू प्लांट पहुंुचकर निगमायुक्त कचरे के प्रसंस्करण की सुविधाओं का किया निरीक्षण।
कटनी ! संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 मिशन नंबर वन -मध्यप्रदेश हेतु प्रतिदिन की जा रही तैयारियों के तहत निगम अधिकारियों द्वारा जमीनी स्तर पर उतकर रोजाना कराई जा रहीं गतिविधियों का मैदानी मूल्याकन किये जानें की दृष्टि से थीमेटिक ड्राईव के द्वितीय चरण में निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें निगम के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड, अमीरगंज पडरवारा स्थित एम.एस.डव्ल्यू प्लांट पहुंचकर प्लांट की प्रोसेसिंग सेे अवगत होते हुए नगरीय क्षेत्र में कचरे का चार भागों में पृथ्क्कीकरण, गीले कचरे के प्रसंस्करण की सुविधाओं का निरीक्षण कर चर्चा की गई। निर्धारित थीम अनुसार सूखे कचरे की रिसाइक्लिंग, मेटेरियल रिकवरी केंद्र, सी.एन.डी वेस्ट का प्रसंस्करण, लैंडफिल के लास्ट मेटेरियाल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्लांट के प्रासेसिंग समय की जानकारी ली जाकर कार्य अवधि बढाये जानें तथा नगर की सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त न होनें के निर्देश प्रदान किये गए। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन आदेश जैन, उपयंत्री जायेन्द्र प्रातप सिंह बघेल, प्र.स्व. निरीक्षक महेन्द्र सिंह परिहार सहित आई.सी.यू.सी कंसल्टेंट प्राईवेट लिमिटेड, एम.एस.डव्ल्यू प्रबंधन की टीम सहित ओम सांई विजन टीम के सदस्यों की उपस्थिति रही।