जिले में 6 जनवरी तक 2 लाख 68 हजार एमटी से अधिक हुआ धान का उपार्जन
जिले में 6 जनवरी तक 2 लाख 68 हजार एमटी से अधिक हुआ धान का उपार्जन
कटनी1 समर्थन मूल्य पर कटनी जिले में 102 खरीदी केन्द्रों के माध्यम से धान उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। यह खरीदी 15 जनवरी 2020 तक निरन्तर जारी रहेगी। जिला आपूर्ति अधिकारी पी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि 6 जनवरी तक 49 हजार 663 पंजीकृत कृषकों में से 35 हजार 382 कृषकों से धान का उपार्जन किया जा चुका है। इस दौरान 2 लाख 38 हजार 253 मीट्रिक टन धान की खरीदी गई है। वहीं 22 हजार 441 कृषकों का 261 करोड़ रुपये की भुगतान भी इस अवधि में किया जा चुका है। कुल उपार्जित धान में से 2 लाख 13 हजार 502 मीट्रिक टन धान का परिवहन भी अब तक कर लिया गया