श्रमिकों की समस्याओं से खान प्रबंधक को कराया अवगत

0

जल्द निराकरण करने का दिया आश्वासन

(अमित दुबे) – 7000656045

धनपुरी। श्रमिक संगठन एचएमएस के नवनियुक्त एरिया अध्यक्ष शशिभूषण शुक्ला लगातार सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत संचालित कोयला खदानों का दौरा कर रहे हैं, इस दौरान वह प्रत्येक खदानों में साथी कोयला कर्मचारियों से मुलाकात करके उन्हें हो रही समस्याओं की जानकारी इक_ा करते हैं और उन समस्याओं का शीघ्र समाधान हो इसके लिए प्रबंधन के अधिकारियों से मुलाकात करते हैं और उनके सामने श्रमिकों को हो रही समस्याओं से अवगत कराते हैं और फिर उनका शीघ्र समाधान हो इसके लिए भी प्रयास करते हैं। श्रमिक संगठन एचएमएस के नवनियुक्त अध्यक्ष शशिभूषण शुक्ला गत दिवस खैरहा भूमिगत खदान पहुंचे और खान प्रबंधक पीके शर्मा से मुलाकात की। इस संबंध में जानकारी देते हुए एचएमएस अध्यक्ष शशि भूषण शुक्ला ने बताया कि खान प्रबंधक पीके शर्मा के साथ श्रमिकों को हो रही समस्याओं को लेकर चर्चा की गई, उन्होंने जल्द से जल्द श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करने की बात कही। इस दौरान एचएमएस अध्यक्ष शशि भूषण शुक्ला के साथ एरिया जेसीसी मेंबर ओंकार द्विवेदी, सुरेश शर्मा, विकास पांडे, केदार सिंह, केसरी सिंह ,अच्छेलाल, हसन अली प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

संगठन सर्वोपरि हमारा मूल मंत्र

नवनियुक्त एचएमएस एरिया अध्यक्ष शशि भूषण शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन सर्वोपरि हमारा मूल मंत्र है, केंद्रीय महामंत्री नाथूलाल पांडे के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सोहागपुर क्षेत्र में श्रमिक संगठन एचएमएस को सशक्त बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है संगठन सर्वोपरि के सिद्धांत पर चलते हुए कोयला श्रमिकों के हितों की लड़ाई लडऩा उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाना और श्रमिक संगठन एचएमएस में सदस्यों की संख्या में वृद्धि करना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है, नवनीत एचएमएस अध्यक्ष शशिभूषण शुक्ला ने सोहागपुर क्षेत्र के श्रमिकों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं आपकी समस्याओं के समाधान के लिए मैं हर पल तैयार हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed