रविक्रम अध्यक्ष व मनोज महामंत्री बनें

्
ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन की बैठक संपन्न
शहडोल। नगर के ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन (साडा) की एक आवश्यक बैठक शुक्रवार को होटल सूर्या इंटरनेशनल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गुप्ता (गुप्ता ऑटोमोबाइल्स) ने की। बैठक के प्रारंभ में एसोसिएशन के संरक्षक, पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत-अभिनंदन किया गया। बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री मनोज गुप्ता (मनोज टीवीएस) ने पिछली कार्यवाही का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों ने कोरोना संक्रमण के दौरान व्यापार में हुई परेशानी एवं शोरूम के संचालन में आने वाली कठिनाइयों के संबंध में अपने-अपने तथ्य रखे।
पदभार कराया ग्रहण
बैठक में सभी सदस्यों के आम सहमति से वर्तमान अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने एसोसिएशन के नई कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन करते हुए अपनी सहमति प्रदान करते हुए एसोसिएशन के नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी विक्रम सिंह को सर्वसम्मति से सौंपा गया। इसके अलावा शशांक सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष की जवाबदेही सौंपी गई। नवीन कार्यकारिणी में मनोज गुप्ता को महामंत्री एवं नंदकिशोर केडिय़ा को पुन: कोषाध्यक्ष के लिए चुना गया। उक्त चुनाव का सभी उपस्थित संरक्षक,पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने ध्वनि मत के साथ अपना समर्थन दिया। इसके अलावा वर्तमान अध्यक्ष राजेश गुप्ता को संरक्षक मंडल में शामिल करने के प्रस्ताव को भी सभी ने हरी झंडी दिखाई। बैठक में यह भी तय किया गया कि एसोसिएशन के शेष कार्यकारिणी का गठन आगामी बैठक में किया जाएगा। बैठक में एसोसिएशन के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत कर उन्हें पदभार ग्रहण कराया गया, साथ ही सभी पदाधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की गई कि वे संगठन को और सशक्त बनाते हुए इसको विस्तार कर गतिशील व क्रियाशील बनाते हुए मजबूती प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के अंत में लुकमान अली ने सभी का आभार व्यक्त किया।
ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से दिनेश गुप्ता, राजकुमार खरया, पूरन सोनी, मनीष तिवारी, शांतनु गुप्ता, अमन खरया, विकास खरया, पंकज द्विवेदी, गौरव सबलोक, विवेक सोनी, अस्मत खान, इकराम खान, शवम विश्वकर्मा, दिनेश वर्मा, शत्रुघ्न गुप्ता, विभोर अग्रवाल के साथ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन (साडा) के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।