सीसी रोड का नपा अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

शहडोल। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर-29 में राजू साहू के घर से पप्पू सिंह के घर तक नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे द्वारा शनिवार को सीसी रोड कार्य का भूमि पूजन किया गया, क्योंकि जिस स्थान पर रोड बनाया जा रहा है यह रोड बहुत लंबे समय से प्रतीक्षारत एवं बहुत ही उपयोगी रास्ता है। यह रास्ता श्मशान के लिए जाता है, जिसमें सभी धर्मों के लोग अंतिम यात्रा के लिए इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं, इसके पहले पूर्व में पाली रोड के कब्रिस्तान एवं पाली रोड के श्मशान घाट पर नगर पालिका द्वारा सीसी रोड बनाने की पहल की गई है। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, सभापति लोक निर्माण शक्ति लक्षकार, पार्षद प्रीतम सोनी, समीर खान, राजू यादव, सहायक यंत्री अरविंद कुमार शर्मा, संजय गुप्ता, ठेकेदार अनुराग बंसल, विकास सिंह, बड्डू, आदि आसपास के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, नगर पालिका की इस पहल पर वार्ड के आसपास के लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष को बहुत आभार व्यक्त किया, क्योंकि एक लंबे समय से यह सड़क उपेक्षित पड़ी हुई थी।