करकेली में नर्मदा एक्सप्रेस के स्टॉपेज को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

0

उमरिया। जिले के करकेली जनपद पंचायत क्षेत्र के लोग बिलासपुर जोन के रेलवे महाप्रबंधक के नाम पर दर्जनों व्यापारियों एवं दर्जनों क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा करकेली स्टेशन पर बिलासपुर इंदौर 18234 व इंदौर से बिलासपुर 18233 को पूर्व की भांति स्टॉपेज करने की मांग पत्र देते हुए स्टेशन मास्टर को आवेदन दिया है। साथ ही साथ उनका कहना है कि इस ट्रेन के चलने से हमारे आसपास के पूरे क्षेत्र के लोग राजधानी भोपाल से लेकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर तक का सफर कर पाते थे। यह मिलने वाली सुविधा से व्यापारिक कार्यों के अलावा इलाज के लिए बाहर जाने वाले आम नागरिकों को भारी मदद मिलती थी। जिसके बंद हो जाने के कारण आज क्षेत्र के समस्त निवासी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं और साथ ही उपेक्षा का शिकार भी बता रहे हैं, क्योंकि संभाग व जिले के कार्य के लिए करकेली से उमरिया जाने वाले या शहडोल संभाग के काम पर निकलने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि जिला और संभाग के बगैर हर ग्रामवासी अधूरे हैं। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यहां से सफर करते थे। जिसे एक्सप्रेस नाम देकर बंद कर दिया गया है इस कारण क्षेत्र का विकास के साथ-साथ इलाज, व्यापारिक कार्य ठप पड़े हुए हैं। और क्षेत्र पिछड़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे क्षेत्र के लिए जीवन रेखा नाम से जानी जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस को पुन: चालू करवाया जाए। नहीं तो हम सभी नागरिक धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी बिलासपुर जोन के अधिकारियों एवं शासन-प्रशासन की होगी।
यह रहे शामिल
करकेली स्टेशन पर ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से नीरज सिंह एडवोकेट, आनंद तिवारी, अंकुश तिवारी, दिलीप गुप्ता, प्रदीप नापित, दयोदर नापित, दिलदार सिंह संतोष से अरविंद गुप्ता, अनिल तिवारी, अमित यादव आदि दर्जनों लोगों ने करकेली स्टेशन मास्टर को बिलासपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक के नाम नर्मदा एक्सप्रेस को रुकवाने के लिए ज्ञापन सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed