शासकीय उचित मूल्य दुकान मझगवां में मनाया गया अन्न उत्सव कार्यक्रम

उमरिया। शासकीय उचित मूल्य दुकान मझगमॉ (61) (4501106) मे अन्न उत्सव कार्यक्रम मनाया गया । नोडल अधिकारी देवकी तिवारी, अगनवाड़ी कार्यकर्ता अर्चना मिश्रा, सतर्कता समिति अध्यक्ष रामवती बैगा, सदस्य संतोष रैदास, नत्थू लाल विश्वकर्मा, विसरतू बैगा, रामरती विश्वकर्मा एवं विक्रेता गगन सिंह गहरवार उपभोक्ता उपस्थित रहे।