बुढ़ार सहित अन्य क्षेत्रों में होगी फिल्म की शूटिंग

नगर के प्रतिभाओं को मिलेगा मौका
बुढार। रविवार को फिल्म इंडस्ट्री मुंबई से आए हुए सावधान इंडिया एवं आरक्षण फिल्म में स्टार न्यूज़ रिपोर्टर की भूमिका अदा करने वाले एम अली खान एवं मॉडल एक्टर अनुष्का नामदेव ने कोयलांचल क्षेत्र के बुढ़ार, धनपुरी, अमलाई एवं अनूपपुर जिले की अनेक स्थानों से यहां की प्रतिभाओं को निखारने के लिए कलाकारों की तलाश कर रहा है। साथ ही उनकी नई फिल्म हैरान साया की शूटिंग अमरकंटक एवं बुढ़ार के कई स्थानों में करने के लिए चिन्हित किया है। फिल्म डायरेक्टर एम अली खान ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मेरे कैरियर की शुरुआत राजनीति के रूप में प्रारंभ हुई, जिसके बाद कुछ समय मुझे भोपाल में शूटिंग हो रही अजय देवगन कि आरक्षण फिल्म में स्टार न्यूज़ रिपोर्टर की भूमिका निभाने का मौका मिला और अविनाश दीक्षित मेरे डायरेक्टर थे, उनके मार्गदर्शन में मैंने फिल्म आरक्षण में अपनी भूमिका का निर्वाहन किया, इसके अलावा मैंने कई फिल्मों में काम किया है, साथ ही अब मैं एक्टर एवं डायरेक्टर की भूमिका का निर्वहन करते हुए अपने बैनर तले फिल्म हैरान साया को बना रहा हूं जिसके लिए मध्य प्रदेश के विभिन्न कोणों में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने और उनके टैलेंट को को निखारने के लिए मैं मुंबई से शहडोल जिले के कोयलाचंल क्षेत्र की प्रतिभाओं को मौका देने के उद्देश्य 11 फरवरी को होटल मार्क में 11 बजे से 5 बजे तक नगर के एवं आसपास के जिलों के प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका दूंगा।
4 फिल्मों में दिखी हैं अनुष्का
मॉडल एक्टर्स अनुष्का नामदेव ने बताया कि क्षेत्र में के सूट करने के लिए आए हैं , हम लोग चाहते हैं कि यहां के लोगों को फिल्म में काम करने का मौका मिले मेरे 6 वर्ष के सफर में अभी तक 4 फिल्म में काम कर चुकी हूं मेरी पहली फिल्म लगी प्रेम लगन, चंपा वुमन, अछूत, मेरी भाग्यलक्ष्मी फिल्म ऑल इंडिया में रिलीज हुई थी, कुल अभी तक मैंने पांच फिल्मों में काम किया है और कुछ मेरे एलबम सभी रिलीज हुए हैं, यहां की प्रतिभा जो छुपी हुई हैं उन्हें आगे लाने और छोटे स्तर से उन्हें बड़े स्तर तक ले जाने का प्रयास करूंगी।
स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा मौका
ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं में टैलेंट को काफी रहता है लेकिन उन्हें सही स्टेज ना मिलने के कारण वह भटकते रहते हैं, मुंबई से दिल्ली तक के सफर में अभी तक कई ऐसी प्रतिभाओं को मैंने बैनर के तले आगे बढऩे का मौका मिला है और आज भी प्रतिभा अच्छी परफॉर्मेंस कर रही हैं। हमारा यह प्रयास है, इंसान के काम ना आए तो ऐसा जीवन जीने से कोई सरोकार नहीं है, गरीबों की हमेशा मदद करने से ही इंसान ऊंचे शिखर तक पहुंचता है।
बुढ़ार के भानु निभायेंगे किरदार
फिल्म डायरेक्टर एम. अली खान ने बताया कि मेरी फि़ल्में नगर के व्यवसाई एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री भानू दीक्षित को राजनीतिक पार्टी पर फिल्म पर अपना किरदार निभाएंगे, शीघ्र ही हैरान साया फिल्म की शूटिंग कोयलांचल क्षेत्र में होगी। प्रोडक्शन पीएस गौतम, शेखर चंद्र, आर. एस. अमित शर्मा को हैरान साया में सहयोगी के रुप में चयन किया गया है।