कांग्रेस सेवादल ने निकाली किसान संघर्ष यात्रा

अनूपपुर से तिरंगा लेकर पहुंचे कांग्रेस सेवादल के प्रभारी
शहडोल। केन्द्र सरकार के किसान विरोधी विधेयक को लेकर जहां पूरे भारत में विरोध के स्वर गूंज रहे है, वहीं कांग्रेस की रीढ कहे जाने वाली कांग्रेस सेवादल किसानों के समर्थन में पुरजोर उतर चुकी है और किसान संघर्ष यात्रा के रूप में हर जिले व बडे कस्बों में जाकर किसानों का समर्थन कर रही है व कानून को वापस लेने के लिए हर गांव व जिले से अन्न-जल व मिट्टी मंगा कर उनको न्याय दिलाने के लिए संघर्ष यात्रा निकाल रही है संघर्ष यात्रा की शुरूआत अनूपपुर जिले से 7 जनवरी को राष्ट्रीय सचिव चन्द्रप्रकाश वाजपेयी के मार्गदर्शन में सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश हरवंश सिंह द्वारा शुभारंभ किया गया।
सौंपा तिरंगा
यात्रा का अगला पडाव अनूपपुर से शहडोल के धनपुरी नगर पहुंचा, जहां सेवादल के शहडोल जिला अध्यक्ष नौसेरमा खान को तिरंगा देते हुए अनूपपुर जिला अध्यक्ष जौहर अली द्वारा किसान संघर्ष यात्रा को संभागीय प्रभारी डा. विमल पाण्डेय प्रदेश प्रेक्षक डा. अहसान अली अंसारी, संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप मिश्रा, महिला जिला अध्यक्ष सेवादल संध्या वर्मा, रेखा चौधरी, आशा वर्मा, बृजलता मिश्रा, अनूपपुर ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा, ब्लाक संयुक्त सचिव नीलू सिंह, रूकमणी कोल, तिलकधारी कोल, कमलेश सिंह, संतलाल कोल के साथ शहडोल-उमरिया के संघर्ष यात्रा में भाग लेते हुए किसान संघर्ष यात्रा की अगुवाई की।
चंद्रशेखर की प्रतिमा पर माल्यार्पण
धनपुरी में चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर डॉ. विमल पाण्डेय और अहसान अली अंसारी ने माल्यार्पण करते हुए शहडोल जिले के नवनियुक्त जिला सेवादल अध्यक्ष नौसेरमा खान को पदभार ग्रहण कराया। किसान आन्दोलन में मारे गये लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किए।
हजारों की तदाद में शामिल हुए कार्यकर्ता
शहडोल जिले किसान संघर्ष यात्रा की शुरूआत धनपुरी से आरंभ होकर कार्यक्रम सभा के पश्चात सभी सेवादल पदाधिकारी कार्यकर्ता कांग्रेस भवन शहडोल पहुंचे, जहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने झंडा दिखाकर रैली को आगे लिए रवाना किया से कलेक्ट्रेट की ओर पैदल मार्च कर तिरंगा लेकर किसान विरोधी विधेयक को वापस लेने के लिए नारे लगाते हुए हजारों की तादाद में कलेक्ट्रेट की ओर कूच करते हुए कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह की अगुवाई में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर काले कानून को वापस लेने की मांग की यात्रा के दौरान महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस एनएसयूआई एवं सभी सहयोगी संगठनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।