आयुष्मान कार्ड के लिये आयोजित हुए कैम्प
(अमित दुबे) – 7000656045
जैतपुर। पात्र हितग्राहियों को मिलने वाले आयुष्मान कार्ड का वितरण ग्राम पंचायत साखी एवं को कोल्हुआ में कैंप लगाकर किया जा रहा है, यहां सुबह से ही पंचायत भवन खुलते ही सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आय हुए लोगों को आयुष्मान कार्ड के लिए सहज ही मिल जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि आयुष्मान कार्ड के कैंप का आयोजन लगातार जारी है जिसमें वी एल ई रजनीश कुमार पटेल के द्वारा कैंप का आयोजन किया गया है कैंप में ग्राम पंचायत कोलुआ के सचिव बाल्मीकि त्रिपाठी रोजगार सहायक श्रीमती प्रतिमा गुप्ता एवं कोटवार गजेंद्र सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण बताई जा रही है।