खदान का पता नहीं, हर दिन लाखों की मुरुम निकासी

रेलवे की तीसरी लाइन में ठेकेदार डाल रहे चोरी की मुरुम
खनिज सहित स्थानीय पुलिस व राजस्व अमले ने साधी चुप्पी
बुढ़ार तहसील के ग्राम पकरिया में हो रहा खुलेआम अवैध उत्खनन
पंचायत ने खोला मोर्चा, कलेक्टर को दी शिकायत, कार्यवाही शून्य
शहडोल। जिले के बुढ़ार थाना अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत पकरिया में इन दिनों अग्रवाल नामक ठेकेदार जो कि बताया जाता है कि बिहार का रहने वाला है और झांझरिया निर्माण लिमिटेड कंपनी द्वारा पकरिया ग्राम पंचायत के जल्दी टोला नामक जगह पर उसके द्वारा पंचायत क्षेत्र से अवैध मुरुम का उत्खनन किया जा रहा है। गौरतलब है कि वर्तमान में बुढ़ार तहसील अन्तर्गत खनिज विभाग से कोई भी वैध मुरुम की खदान आवंटित नहीं की गई है, बावजूद इसके जेसीबी और पोकलेन जैसी मशीनों का दिन-दहाड़े लगना और पहाड़ों का सीना चीरकर मुरुम का अवैध उत्खनन करने के बाद हाईवा वाहनों में लोड़ कर मुख्य मार्गों से उसकी निकासी होना समझ से परे है, अचरज तो इस बात का है कि स्थानीय ग्राम पंचायत से किसी प्रकार की कोई एनओसी नहीं ली गई, यही नहीं पंचायत ने इस पर आपत्ति जताई और खनिज से लेकर कलेक्टर और कमिश्नर कार्यालय तक में लिखित आवेदन दिये, लेकिन कार्यवाही तो दूर जांच करने तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा।
तीसरी लाइन के लिये सब माफ
अमलाई-बुढ़ार से शहडोल रुट की रेलवे के तीसरी लाइन के निर्माण कार्य में मुरुम भेजी जा रही है, ज्ञात हो कि पूरे संभाग में कोई भी मुरूम की खदान आवंटित नहीं की गई है, बावजूद दबंग ठेकेदार द्वारा सारे नियमों को ताक पर रखते हुए दबंगई से पंचायत क्षेत्र से अवैध उत्खनन करा रहे हैं लेकिन शासन-प्रशासन आंखें मूंदी हुई हैं, अवैध उत्खनन को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया और फिर पंचायत द्वारा मना करने के बावजूद भी नहीं मान रहा ठेकेदार, स्थानीय मैंनेजमेंट कर लाखों की मुरुम दिन-दहाड़े अवैध उत्खनन करने में ठेकेदार मस्त हैं, वहीं खनिज का अवैध उत्खनन कर शासन को राजस्व की क्षति व अवैध कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
पंचायत से नहीं ली एनओसी
अवैध उत्खनन करने वाले अग्रवाल नामक ठेकेदार द्वारा न ही कार्यालय ग्राम पंचायत पकरिया से किसी प्रकार की खुदाई के लिए एनओसी ली गई है, और ना ही शासन प्रशासन के द्वारा खनिज विभाग के आवंटन कि कोई रसीद है, इसके बावजूद भी दिन-दहाड़े पोकलेन जेसीबी मशीन लगाकर खोदे जाने का ग्रामीणों ने कार्यालय ग्राम पंचायत में पहुंचकर विरोध दर्ज कराया, जिसके बाद पंचायत कार्यालय द्वारा थाना क्षेत्र बुढ़ार में शिकायत की गई है। साथ ही कलेक्टर शहडोल, खनिज अधिकारी, अनुविभागीय दंडाधिकारी सोहागपुर आदि जगहों में ग्राम पंचायत द्वारा आवेदन देकर हो रहे अवैध उत्खनन एवं राजस्व की चोरी पर अंकुश लगाने के लिए शिकायत की है।
चोरी की मुरुम का उपयोग
पकरिया ग्राम पंचायत क्षेत्र से हो रहे अवैध उत्खनन का मुरूम को अमलाई, शहडोल, बुढ़ार की तीसरी लाइन के निर्माण कार्यों में अग्रवाल नामक ठेकेदार द्वारा दिया जा रहा है जो कि 01 तरीके से चोरी का मुरूम माना जाएगा और बदले में बिना रॉयल्टी के ही ठेकेदार द्वारा मोटी रकम रेलवे से वसूली जा रही है, जिस पर शासन-प्रशासन के राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है, साथ ही रेलवे जैसे प्रमुख निर्माण कार्यों में चोरी का मुरूम इस्तेमाल किया जा रहा है, जिस पर रेलवे के कार्यों में चोरी का मुरूम उपयोग व लेने वाले रेलवे के ठेकेदार पर भी कार्यवाही होनी चाहिए।
राजस्व का हो रहा नुकसान
पूरे जिले में कहीं पर भी मुरुम की खदान को लेकर प्रशासन की कोई भी आवंटित खदाने नहीं हंै । इसके बावजूद खुलेआम हजारों टन का उत्खनन अग्रवाल नामक ठेकेदार जेसीबी मशीन व पोकलेन लगाकर बुढ़ार में तीसरी लाइन के लिए काम चलने वाली रेलवे लाइन में बेच रहा है, अगर समय पर ध्यान दिया जाए तो करोड़ों रुपए का जुर्माना के साथ-साथ रॉयल्टी भी वसूली हो सकती है और राजस्व को एक बड़ी आए प्राप्त हो सकती है। साथ ही साथ दिन-दहाड़े चोरी करने वालों को सजा भी हो सकती है एवं किसी भी ग्राम पंचायत में घुसकर दबंगई से अवैध उत्खनन करने वालों को एक सीख भी मिल सकेगी और पंचायत को एक बड़ी आय भी प्राप्त हो सकती है, जिससे ग्राम पंचायत का अन्य विकास कार्य भी किया जा सकता है।
दबंग ठेकेदार द्वारा सारे नियमों को ताक पर रखते हुए दबंगई से पंचायत क्षेत्र से अवैध उत्खनन करा रहे हैं लेकिन शासन-प्रशासन आंखें मूंदी हुई हैं, अवैध उत्खनन को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया और फिर पंचायत द्वारा मना करने के बावजूद भी नहीं मान रहा ठेकेदार, स्थानीय मैंनेजमेंट कर लाखों की मुरुम दिन-दहाड़े अवैध उत्खनन करने में ठेकेदार मस्त हैं, वहीं खनिज का अवैध उत्खनन कर शासन को राजस्व की क्षति व अवैध कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
पंचायत से नहीं ली एनओसी
अवैध उत्खनन करने वाले अग्रवाल नामक ठेकेदार द्वारा न ही कार्यालय ग्राम पंचायत पकरिया से किसी प्रकार की खुदाई के लिए एनओसी ली गई है, और ना ही शासन प्रशासन के द्वारा खनिज विभाग के आवंटन कि कोई रसीद है, इसके बावजूद भी दिन-दहाड़े पोकलेन जेसीबी मशीन लगाकर खोदे जाने का ग्रामीणों ने कार्यालय ग्राम पंचायत में पहुंचकर विरोध दर्ज कराया, जिसके बाद पंचायत कार्यालय द्वारा थाना क्षेत्र बुढ़ार में शिकायत की गई है। साथ ही कलेक्टर शहडोल, खनिज अधिकारी, अनुविभागीय दंडाधिकारी सोहागपुर आदि जगहों में ग्राम पंचायत द्वारा आवेदन देकर हो रहे अवैध उत्खनन एवं राजस्व की चोरी पर अंकुश लगाने के लिए शिकायत की है।
चोरी की मुरुम का उपयोग
पकरिया ग्राम पंचायत क्षेत्र से हो रहे अवैध उत्खनन का मुरूम को अमलाई, शहडोल, बुढ़ार की तीसरी लाइन के निर्माण कार्यों में अग्रवाल नामक ठेकेदार द्वारा दिया जा रहा है जो कि 01 तरीके से चोरी का मुरूम माना जाएगा और बदले में बिना रॉयल्टी के ही ठेकेदार द्वारा मोटी रकम रेलवे से वसूली जा रही है, जिस पर शासन-प्रशासन के राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है, साथ ही रेलवे जैसे प्रमुख निर्माण कार्यों में चोरी का मुरूम इस्तेमाल किया जा रहा है, जिस पर रेलवे के कार्यों में चोरी का मुरूम उपयोग व लेने वाले रेलवे के ठेकेदार पर भी कार्यवाही होनी चाहिए।
राजस्व का हो रहा नुकसान
पूरे जिले में कहीं पर भी मुरुम की खदान को लेकर प्रशासन की कोई भी आवंटित खदाने नहीं हंै । इसके बावजूद खुलेआम हजारों टन का उत्खनन अग्रवाल नामक ठेकेदार जेसीबी मशीन व पोकलेन लगाकर बुढ़ार में तीसरी लाइन के लिए काम चलने वाली रेलवे लाइन में बेच रहा है, अगर समय पर ध्यान दिया जाए तो करोड़ों रुपए का जुर्माना के साथ-साथ रॉयल्टी भी वसूली हो सकती है और राजस्व को एक बड़ी आए प्राप्त हो सकती है। साथ ही साथ दिन-दहाड़े चोरी करने वालों को सजा भी हो सकती है एवं किसी भी ग्राम पंचायत में घुसकर दबंगई से अवैध उत्खनन करने वालों को एक सीख भी मिल सकेगी और पंचायत को एक बड़ी आय भी प्राप्त हो सकती है, जिससे ग्राम पंचायत का अन्य विकास कार्य भी किया जा सकता है।