कांग्रेसियों को राष्ट्रीय सचिव ने दिया जीत का मंत्र
(शम्भू यादव) -9826550631
शहडोल। नगरीय निकाय चुनावों को लेकर शहडोल पधारे अखिल भरतीय काँग्रेस कमेटी के सचिव संजय कपूर ने काँग्रेस भवन में पार्टी नेताओं की बैठक ली। इस दौरान पूरा काँग्रेस भवन खचाखचा भरा रहा। काँग्रेस जनों को सम्बोधित करते हुए श्री कपूर ने कार्यकर्ताओं को एकता का मंत्र दिया, साथ ही जिला कांग्रेस द्वारा शहर में किसानों के समर्थन में निकाली गई विशाल ट्रैक्टर रैली की प्रशंसा करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष को बधाई दी। साथ ही कार्यकर्ताओं को इसी तरह एकजुटता दिखाते हुए काँग्रेस को मजबूत करने को कहा। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों नगरी निकाय के चुनाव होने हैं जिसमें कांग्रस संगठन कैसे मजबूत हो नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस को सफलता मिले इस और हम सबको ध्यान देना है।
इस मौके पर जिला काँग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह, पूर्व विधायक कमला सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र मारवी, प्रदेश महामंत्री नीरज द्विवेदी, पूर्व नगर पालिका धनपुरी के अध्यक्ष मुबारक मास्टर, जिला काँग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष बलमीत सिंह खनूजा, यादवेंद्र पांडये, सेवा दल के जिला अध्यक्ष नौशेरमा खान, महिला काँग्रेस अध्यक्ष शिम्पी, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अनुपम गौतम, महासचिव सुफियान खान, प्रवक्ता दिनेश अग्रवाल, हुसैन अली, खिरोधर सोंधिया, ब्लाक काँग्रेस सोहागपुर के अध्यक्ष राजेश सोधिया, ब्यौहारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद ताम्रकार, बुढ़ार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुजीत सिंह, गोहपारू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शेष नारायण शिक्षा एवं शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामनरेश तिवारी, जिला कांग्रेस के मीडिया प्रभारी एवं महामंत्री शिव शंकर शुक्ला, आईटी सेल के जिला अध्यक्ष सबी खान बंटी, काँग्रेस नेता मनोज गुप्ता, मनोज सराफ, भानु दीक्षित सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।