तहसील कार्यालय के शाखाओं में अनाधिकृत लोगों का कब्जातहसील कार्यालय के शाखाओं में अनाधिकृत लोगों का कब्जा

ब्योहारी। तहसील कार्यालय के एसडीएम कोर्ट में एक युवती अनाधिकृत रुप से एसडीएम आफिस में रीडर के रुप में कई महीनों से कार्यरत है। जानकारी अनुसार तहसील कार्यालय के एसडीएम आफिस में बुड़वा क्षेत्र के ग्राम अनहरा की युवती द्वारा एसडीएम आफिस के मुख्य शाखा में अनाधिकृत रुप से मुख्य रीडर की कुर्सी पर बैठ राजस्व प्रकरणों में अतिमहत्वपूर्ण फाइलों के संधारण निर्धारण का काम करती है। इसके विरुद्ध अनहरा गांव के जगदीश प्रसाद पिता श्यामसुंदर कुशवाहा निवासी अनहरा सर्किल बुडवा द्वारा उक्त युवती के विरुद्ध थाना देवलौंद बाणसागर में मारपीट करने की मामला दर्ज हुआ था। जगदीश कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि एसडीएम कार्यालय में अनाधिकृत रुप से संलग्न होने के कारण आज तक आरोपी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही हो सकी।
तहसील कार्यालय के ही लोगों ने बताया की एसडीएम कार्यालय के अधिकृत रीडर स्थानीय निवासी वार्ड क्र.-1मुदरिया के संजय बर्मा द्वारा उक्त युवती को अपनी कुर्सी पर सार्वजनिक अनाधिकृत रुप से बैठा विभागीय कार्य कराता है। एसडीएम कोर्ट में रीडर के रुप में कार्यरत युवती को संजयबाबू विभाग में संलग्न कर विभागीय कार्य कराता है। एसडीएम कोर्ट में उक्त बाबू के द्वारा बरती जा रही घोर अनियमितता की शिकायत क्षेत्रिय विधायक शरदकोल ने कलेक्टर से की थी। जिससे उक्त बाबू का स्थानांतरण ब्योहारी तहसील से कलेक्टर कार्यालय शहडोल के लिऐ कर दिया। लेकिन उक्त युवती अभी भी एसडीएम कार्यालय में कार्यरत है। जो कभी साहब के सामने रीडर की कुर्सी पर बैठकर तो कभी एसडीएम कोर्ट के डेस्क में बैठकर जरुरी फाइलों को निपटाती देखी जाती है। विभाग में अनाधिकृत रूप से संलग्न युवती आखिर किसके आदेश से यहां कार्यरत है। और इसे किसका संरक्षण प्राप्त है।की यह राजस्व के अतिमहत्वपूर्ण शाखा की फाइलों और कार्यबाही का संधारण करने का मामला निष्पक्ष जाँच के बाद ही साफ हो सकेगा।