पुलिस को मिली सफलता, तीन मामलों के आरोपी धराये

लाखों का मशरूका जब्त, आरापी गिरफ्तार
धनपुरी। थाना पुलिस टीम धनपुरी ने चोरी की तीन घटनाओ का खुलासा कर मोटर सायकले व अन्य माल बरामद कर चोरो को गिरफ्तार किया है। 14 अगस्त 2020 को फरियादी कमल रावत पिता लालाराम रावत उम्र 23 साल निवासी हाल बंगबार कालोनी धनपुरी ने थाना धनपुरी में रिपोर्ट दर्ज करायी कि बीती 08 व 09 अगस्त की दरम्यानी रात मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्र. एम.पी. 15 एम जी 0208 को अज्ञात चोरी कर ले गये। वहीं 31 अगस्त को फरियादी विनोद प्रसाद तिवारी पिता नारायण प्रसाद तिवारी उम्र 49 साल निवासी हाल बंगबार कालोनी धनपुरी ने थाना धनपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीती रात लाल कलर की मोटर सायकल बजाज क्र. एम.पी 17 एम बी 8515 को अज्ञात चोर चोरी करले गये। इसके अलावा 11 दिसम्बर को पुन: चोरी की एक घटना की शिकायत फरियादिया श्रीमती गायत्री मानिकपुरी प्रधानाध्यापक शासकीय प्राथमिक पाठशाला धनपुरी द्वारा विद्यालय के मध्यान भोजन बनाने के कमरे से ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा खाना बनाने का सामान बर्तन (एल्यूमिनियम के गंजे, कढ़ाई, कुकर, भगोना, गिलास, प्लेट, बाल्टी आदि ), गैस चूल्हा आदि चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर धारा 457,380 ता.हि. कायम कर विवेचना में लिया गया ।
चोरी की लगातार घटनाओ को गंभीरता से लेते हुये उनकी पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा थाना प्रभारी धनपुरी उप निरी. रत्नाम्बर शुक्ल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी। जो कि थाना अमलाई में 07 जनवरी को पकड़े गये चोर छोटू उर्फ अनिल सिंह गोड पिता श्याम सिंह उर्फ सेम सिंह गोड निवासी ग्राम भगहा थाना चचाई जिला अनूपपुर से उक्त पुलिस टीम तथा सूर्य प्रताप सिंह परिहार थाना अमलाई द्वारा गहन पूछताछ करने पर आरोपी छोटू उर्फ अनिल सिंह ने अपने अन्य साथी मुक्कू उर्फ मुकेश द्विवेदी निवासी जुरगू थाना जैतपुर के साथ मिलकर उक्त दोनो मोटर सायकले बंगबार कालोनी से चोरी करना बताया । जिस पर मुक्कू उर्फ मुकेश द्विवेदी निवासी जुरगू थाना जैतपुर को तलाश कर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक हीरो होण्डा सीडी डिलक्स मोटर सायकल जप्त की गई तथा आरोपी छोटू उर्फ अनिल सिंह गोड को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ पर उसके कब्जे से भी चोरी की अन्य मोटर सायकल बजाज प्लेटीना जप्त की गई। इसी प्रकार आरोपी सूरज रजक उर्फ छोटू पिता स्व. लल्ला रजक निवासी वार्ड नं. 15 रजा मोहल्ला धनपुरी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर उसके कब्जे से शासकीय प्राथमिक पाठशाला धनपुरी से चोरी गये बर्तन दो बड़े गंजे एल्यूमिनियम के, स्टील के कछुल, गिलास आदि जप्त किये गये है। जबकि सूरज रजक द्वारा की गई चोरी में उसके साथ रहे अन्य साथियों सोनू चिलम तथा पप्पू निवासीगण टाकीज रोड धनपुरी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। चोरी की घटनाओ के उपरोक्त माल (कुल कीमती करीबन 70 हजार रूपये) बरामदगी में थाना प्रभारी धनपुरी उप निरी. रत्नाम्बर शुक्ल के साथ सउनि सूर्य प्रताप सिंह परिहार थाना अमलाई, सउनि गुलाम हुसैन, प्र.आर. राजेन्द्र तिवारी, प्र.आर. राकेश पाण्डेय, आर. गजेन्द्र सिंह, आर. रामजी गौतम, आर. शम्भू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।