मोबाइल चोर गिरफ्तार
(शम्भू यादव) -9826550631
शहडोल। जयसिंहनगर थाना में 07 जनवरी को अनुकल पाण्डेय पिता जितेन्द्र पाण्डेय उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नं. 03 रीवा रोड जयसिंहनगर का रिपोर्ट लिखाया की 04 जनवरी की रात को घर के सामने वाले कमरे से मोबाइल वनप्लस कम्पनी का कीमती 35000 रू. एवं पर्स कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है, जिस पर थाना जयसिंहनगर में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पता-तलाश की गयी। संदिग्ध आरोपी अजीत प्रजापति, मटरू उर्फ प्रदीप साहू से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा मोबाइल फोन एवं पर्स अल्पेश पाण्डेय के घर से चोरी करना एवं चोरी की हुई मोबाइल को सुनील उर्फ बिल्ला शुक्ला के पास बेचना बताये। पुलिस ने उक्त आरोपियों से चोरी गया मशरूका बरामद कर उक्त तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण की विवेचना में थाना प्रभारी जयसिंहनगर से योगेन्द्र सिंह परिहार, भागचंद, नीरज शुक्ला, अखण्ड प्रताप, प्रहलाद सिंह की मुख्य भूमिका रही।