सर्दी में कांपते लोगों को ओढ़ाई स्नेह की चादर
अमरकंटक। सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पडती हैं। उन्हे तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा की जो आकर उनको ठंड से बचा सके। ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पडे। बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते रहते हैं। हालांकि ऐसे कई लोग हैं जो गरीबों की पीडा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपडे, कंबल आदि का वितरण कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। अमरकंटक के गरीबों के लिए सर्दी का मौसम काफी कष्टप्रद रहता है। गर्मी में तो काम चल जाता हैए कहीं भी पडे रहो इतनी दिक्कत नहीं होती लेकिन सर्दी में उनके लिए भारी मुसीबत होती है। कडाके की ठंड में बिना कपडों के उनको रातें गुजारनी पडती हैं। ठिठुरते हुए वह रात किसी तरह से रात व्यतीत करते हैं। हालांकि दिन में भी उनको परेशानी होती है लेकिन धूप निकलने पर कुछ राहत मिल जाती है। इस स्थिति में गरीब लोग किसी ऐसे मसीहा की राह देखते हैं जो उनको गर्म कपडे और कंबल आदि का वितरण करे।
गरीबो की हालत को देखते हुए काग्रेंस के प्रदेश सचिव श्रीधर शर्मा के द्वारा ठंड के मौसम में गरीब व जरूरतमंदो को कंम्बल वितरित किया, समाज में आज भी कई लोग ऐसे हैं जो गरीबों की पीडा को समझते हैं और उनकी मदद के लिए आगे भी आते हैं।
उनका यह कार्य समाज को प्रेरणा देने वाला होता है। श्रीधर शर्मा के द्वारा अमरकंटक के गरीबो के घर जाकर बच्चों व बूढ़ो को गर्म कपडे वितरित किये। कई कंबल उन लोगों को दिए जो फुटपाथ पर अपनी रातें गुजारते हैं। उनकी यह पहल गरीबो व असहायो के लिए बहुत ही लाभदायक है।