अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय निर्माण रोकथाम चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत लगभग 47,250/-रूपये कुल 945 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर मौके पर नष्ट किया गया।
अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय निर्माण रोकथाम चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत लगभग 47,250/-रूपये कुल 945 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर मौके पर नष्ट किया गया।
कटनी ! अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय निर्माण रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी वृत्त कटनी क्रमांक 03 द्वारा ग्राम टेढी एवं मानपुर नदी के किनारे में आबकारी उडनदस्ता ए टीम सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जी पी केवट के नेतृत्व में कुल जप्ती 945 किलोग्राम महुआ लाहन के कुल 3 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त किये गये लहान की अनुमानित राशि लगभग 47,250/-रूपये है। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक श्री महेन्द कुमार शुक्ला, श्री एस.डी.सिंह आबकारी आरक्षक श्री धरमू काछी एवं श्री शिवमूरत नामदेव उपस्थित रहे ।