गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों, कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों के गृह निवास जाकर शाल एवं श्रीफल से किया जाएगा सम्मानित गणतंत्र दिवस की व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त नें जारी किये आदेश।
गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों, कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों के गृह निवास जाकर शाल एवं श्रीफल से किया जाएगा सम्मानित गणतंत्र दिवस की व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त नें जारी किये आदेश।
कटनी – राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्तर पर परंपरागत सार्वजनिक ध्वजारोहण 26 जनवरी 2021 को मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9ः00 बजे स्टेडियम परिसर में किया जावेगा। निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा गणतंत्र दिवस पर निगम प्रशासन की जानें वाली संपूर्ण कार्य व्यवस्थाओं हेतु राकेश शर्मा -प्रभारी कार्यपालन यंत्री को प्रभारी अधिकारी के दायित्व सौपा जाकर संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को इनके निर्देशन में कार्य करनें हेतु निर्देशित किया है। कटनी नगर में परंपरागत रूप से होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम होता आया है उन स्थानों, सार्वजनिक मार्गो, चैराहों एवं जय स्तम्भ, मिशन चौक, सुभाष चौक, कचहरी चौक, भूतपूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन, ध्वजारोहण की पुताई, साफ-सफाई एवं पेंटिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करनें तथा जिन-जिन स्थलों में ध्वजारोहण किया जाना है उन स्थलों पर साफ सफाई व पुताई आमंत्रितों हेतु शामियाना,व्ही आई.पी. चेयर्स, सोफा सेट, फोल्डिंग चेयर्स एवं आवश्यक बैठक व्यवस्था मुख्य अतिथि हेतु बैटरीयुक्त माईक/स्पीकर/अण्डरग्राउण्ड माईक एवं जनरेटर, कार्यक्रम की वीडियोंग्राफी एवं फोटोग्राफी की व्यवस्था प्र.कार्य.यंत्री राकेश शर्मा, सहायक यंत्री जागेन्द्र सिंह, उपयंत्री संजय मिश्रा, आदेश जैन एवं देवी प्रसाद मिश्रा समयपाल मुख्य समारोह स्थल पर उपस्थित रहकर संलग्न अधिकारियों कर्मचारियों के माध्यम से सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/लोकतंत्र सेनानियों/कारगिल युद्ध में शहीद की विधवाओं को उनके गृह निवास जाकर शाल एवं श्रीफल से सम्मानित करनें की कार्यवाही हेतु श्री मृदुल श्रीवास्तव, आदित्य मिश्रा, रामचरण रजक द्वारा सहायक यंत्री जागेन्द्र सिंह के निर्देशन में करेगे। इस हेतु अरविंद प्यासी वाहन सुपरवाइजर को वाहन उपलब्ध करानें के हेतु निर्देशित किया गया है। विगत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के लिए जिला कार्यालय से समन्वय स्थापति कर प्रशस्त्रि पत्र, प्रमाण पत्र एवं आमंत्रण पत्रों के मुद्रण के कार्य हेतु प्रभारी अधिकारी मुख्य स्टोर, गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र समय पर वितरण करानें की कार्यवाही प्रभारी कार्यालय अधीक्षक नागेन्द्र पटैल द्वारा भृत्यों के माध्यम से संपादित करनें, मुख्य समारोह स्थल फारेस्टर प्ले ग्राउण्ड एवं नगर निगम कार्यालय परिसर में समय पर राष्ट्रीय ध्वज बांधनें का कार्य, आयोजित स्थलों पर परंपरानुसार सत्कार व्यवस्था संबंधी कार्य मुख्य स्टोर/स्टेशनरी प्रभारी के निर्देशन में कराये जानें के निर्देश प्रदान किये गए है। जिन स्थलों पर ध्वजारोहण किया जाता है उन स्थलों पर 25 जनवरी 2021 को अनिवार्यता ध्वज, दंड, झंडा एवं डोरी समय पर प्रदान करनें के निर्देश प्रदान किये गए है। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वच्छता निरीक्षकों के माध्यम से नगर के समस्त सार्वजनिक स्थानों/स्माारकों/विद्यालयों/राष्ट्रीय स्मारकों की समुचित साफ सफाई करानें, स्टेडियम मंे मुख्य समारोह स्थल एवं समस्त पहुंच मार्गो में सफाई व्यवस्था व चूने की लाईनिंग व कीटनाशक दवाईयों के छिडकाव के निर्देश प्रदान किये गए है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों एवं नगर निगम कार्यालय भवन तथा नगर के विभिन्न वार्डो में जहां जहां ध्वजारोहण किया जाना है स्ट्रीट लाईट के प्वाइंट के माध्यम से प्रकाश की समुचित व्यवस्था करानें हेतु आदेश जैन प्र.सहायक यंत्री एवं मोना कारेरा उपयंत्री को निर्देशित किया गया है। फारेस्टर प्ले ग्राउण्ड में टेंकर के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था टेंकर प्रभारी मुरलीघर देववंशी तथा स्टेडियम में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करानें हेतु श्री अरविन्द्र प्यासी को निर्देशित किया गया है। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 को कार्यक्रम स्थल पर पुरस्कृत किये जानें वाले अधिकारियों कर्मचारियों के नाम व पुरस्कार पानें वाले व्यक्तियों के लिए मंच के समीप बैठक व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहकर हैण्ड सेनेटाइजर, मास्क एवं सामाजिक दूरी आदि की व्यवस्था, नगर पालिक निगम की प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, पी.एम. स्वनिधि योजना, अमृत योजना सहित अन्य विभागीय कार्यो/योजनाओं की झांकी की कार्यवाही के निर्देश संबंधित विभाग प्रमुखों को प्रदान किये है।