निगमायुक्त श्री धाकरे की उपस्थिती में सामूहिक श्रमदान कर मोहनघाट में चलाया गया सफाई अभियान।
निगमायुक्त श्री धाकरे की उपस्थिती में सामूहिक श्रमदान कर मोहनघाट में चलाया गया सफाई अभियान।
कटनी ! निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे की उपस्थिति में निगम प्रशासन द्वारा आज प्रातः विशेष टीमें टेक ड्राईव का आयोजन महाकाल सेवा समिति एवं ओम सांई विजन की टीम के संयुक्त तत्वाधान में किया जाकर मोहन घाट में सामूहिक श्रमदान कर विशेष सफाई अभियान चलाया जाकर घाट की सफाई कराई जाकर उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी आदेश जैन नें जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर में विभिन्न गतिविधियों एवं का आयोजन किया जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखनें के प्रयास किये जा रहे है। इसी श्रंखला में आज प्रातः मोाहन घाट पहुंचकर पांच-पांच सदस्यों के माध्यम से घाट में विशेष सफाई अभियान चलाया जाकर धाट की सफाई का कार्य कराया गया। अभियान के दौरान निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा उपस्थित जनों के साथ श्रमदान कर घाट स्थल में फैली पन्नियों एवं अन्य अपशिष्ट की बनाई/सफाई का कार्य किया जाकर उपस्थित जनों को स्वच्छता का संदेश प्रसारित करते हुए नगर को साफ सुथरा रखनें में निगम प्रशासन का सहयोग प्रदान करनें की अपील की गई। निगम के स्वच्छता सैनिकों के माध्यम से घाट पहुंच मार्ग की सफाई, घाट के आजू बाजू की झाडियों की कटाई ,सीढियों एवं नदी के अंदर के पन्नी कपडे एवं अन्य अपशिष्ट की सफाई की जाकर पन्नियों में भरकर कचरा वाहन के माध्यम से कचरा प्लांट भेजा गया। इस दौरान निगमायुक्त श्री धाकरे नें नदियों की सफाई को दृष्टिगत रखते हुए पुल में जाली लगाये जानें एवं अन्य आवश्यक उपाय किये जानें के निर्देश दिए। अभियान के दौरान महाकाल सेवा समिति के सदस्य सर्व श्री प्रदीप द्विवेदी, शेखर महतेले, अन्नु कुशवाहा, प्रदीप बहरे, अनिकेत दुबे, अंकित परौहा, अमन ददरहा सहित नगर निगम के उपयंत्री रवि हनौते, स्वच्छता निरीक्षक संजय कावडे, क्षेत्रीय वार्ड दरोगा सहित आई.यू.सी कंस्लटेंट प्राईवेट लिमिटेड के सदस्यों ओम सांई विजन टीम के सदस्यों सहित क्षेत्रीय जनों की उपस्थिति रही।