गंदगी से अटा आचार्य कृपलानी वार्ड, नगर निगम के स्वच्छता अभियान के दावे खोखले
गंदगी से अटा आचार्य कृपलानी वार्ड, नगर निगम के स्वच्छता अभियान के दावे खोखले
कटनी।।नगर पालिक निगम के स्वच्छता अभियान के दावे खोखले साबित हो रहे है।।माधवनगर के आचार्य कृपलानी वार्ड में कचरे के ढेर से गंदगी अटी पडी है लोग संक्रामक बीमारियों के खतरे की चिंता में शिकायत करके हार थक गये कोई सुनने वाला नहीं है।।आयुक्त महोदय से अपेक्षा की गयी है कि वार्ड दरोगा को स्वच्छता का पाठ पढाकर सफाई क्या होती है प्रशिक्षण दे।।वार्ड के लोगों में भारी आक्रोश है।