कोतवाली से चंद कदम की दूरी चौपाटी पर जमकर हुई मारपीट , जिला अस्पताल के बाहर क्षेत्र में खुलेआम बेखौफ बदमाश करते है अपराध
कोतवाली से चंद कदम की दूरी चौपाटी पर जमकर हुई मारपीट , जिला अस्पताल के बाहर क्षेत्र में खुलेआम बेखौफ बदमाश करते है अपराध
कटनी । जिले के कोतवाली थाने से चंद कदमों की दूरी पर करीब आधे घंटे मारपीट होती रही और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। इस बीच जब पुलिस को किसी ने सूचना दी तो वहां पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस की मानें तो एक युवक से शराब के लिए रुपयों की मांग की गई, जिसे नहीं देने पर 6 युवकों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। जिला अस्पताल के बाहर वाले क्षेत्र में खुलेआम की जा रही बैखोफ मारपीट ने कोतवाली पुलिस के अस्तित्व पर सवाल खड़े कर दिए हैं। थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर करीब आधे घंटे तक पुलिस के होने के वजूद पर संकट छाया रहा। पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत संतनगर क्षेत्र निवासी शिवांस पिता शैलेष जायसवाल का अल्का होटल के पास कुछ युवकों द्वारा रास्ता रोका गया और शराब के लिए रुपयों की मांग की गई, जिस नहीं देने पर अंकित पुरवार, बिट्टी खटीक, अजीत दुबे सहित दो से तीन अन्य युवकों ने मारपीट की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रास्ता रोकने, शराब के लिए रुपए मांगने, गलौज कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। वहीं इसी घटना को प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जाए तो जिला अस्पताल के बाहर करीब आधे घंटे तक भय का महौल रहा। दो दर्जन से अधिक युवकों द्वारा मारपीट की जा रही थी। मारपीट दोनों पक्षों के बीच हो रही थी। मारपीट में कुछ लोगों ने बीच-बचाव भी किया। बताया जा रहा है मारपीट की शुरुआत चौपाटी के अंदर से हुई थी, जिसके बाद वही युवक चौपाटी के बाहर आ गए। अल्का होटल के पास मारपीट होने लगी, फिर जिला अस्पताल के बाहर मारपीट हुई, इसके बाद चाय दुकान के सामने मारपीट हुई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मारपीट जब अंतिम चरण में पहुंच चुकी थी तब पुलिस वहां पर पहुंची। एक युवक को हिरासत में लिया गया है।