लोक सेवा में सुधार हमारा लक्ष्य हो – कलेक्टर श्री मिश्रा, टाईम लिमिट की बैठक के स्वरुप में होगा परिवर्तन, मिशन मोड में लंबित प्रकरणों का करें निराकरण – सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे, समय सीमा प्रकरणों क बैठक सम्पन्न
लोक सेवा में सुधार हमारा लक्ष्य हो – कलेक्टर श्री मिश्रा, टाईम लिमिट की बैठक के स्वरुप में होगा परिवर्तन, मिशन मोड में लंबित प्रकरणों का करें निराकरण – सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे, समय सीमा प्रकरणों क बैठक सम्पन्न
कटनी – सोमवार को आयोजित टाईम लिमिट की बैठक कुछ अलग रही। बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया। सुशासन की दिशा में मील का पत्थर बन चुके लोक सेवा गारंटी अधिनियम के सफल 10 वर्ष के अवसर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने भी समय सीमा की बैठक के स्वरुप में परिवर्तन के निर्देश जिला अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने कहा कि हमारा उद्देश्य सुशासन स्थापित करना हो। हम समय सीमा की बैठक को सुशासन की ओर ले जाने का प्रयास करें। बैठक का मतलब तब है, जब पिछली और आज की बैठक में अन्तर दिखे।टाईम लिमिट की बैठक के स्वरुप में परिवर्तन करते हुये कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देशित किया कि अगली टीएल बैठक से प्रत्येक अनुविभाग के एसडीएम स्वयं सात दिनों में किये गये कार्यों और प्रगति पर अपना पीपीटी देंगे। प्रत्येक डिवीजन के एसडीएम को 10-10 मिनिट का समय मिलेगा। टीएल बैठक में एक विभाग अपने डिपार्टमेन्ट का प्रेजेन्टेशन देगा, जिसमें विभाग द्वारा जिले में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी जायगी। साथ ही आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में किये जा रहे कार्यों को भी बताया जायेगा। समय सीमा की बैठक में निर्देश देते हुये कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक विभाग के अधिकारियों को समस्त विभागों में संचालित विभिन्न योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी होना ही चाहिये। लोक सेवा में सुधार हमारा लक्ष्य हो। डिपार्टमेन्ट की सीमाओं से बाहर आयें और हमेंशा आगे की सोच कर काम करें। टीएल मीटिंग में सीईओ जिला पंचायत और अपर कलेक्टर जगदीश चन्द्र गोमे ने सीएम हेल्पलाईन, सीएम मानिट, पीजीआर, समाधान ऑन लाईन, समय सीमा बाह्य लोक सेवा के प्रकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से समीक्षा की। साथ ही संबंधितों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दियेे। उन्होने कहा कि जो कार्य मिशन मोड पर किये जा सकते हैं, उन्हें अभियान चलाकर पूरा करें। सांसद एवं विधायक निधि के कार्यों का रिव्यू भी सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे ने बैठक में किया।स्थानीय निर्वाचन की तैयारियों का जायजा भी सीईओ जिला पंचायत ने टीएल बैठक में किया। उन्होने डाटाबेस तैयार करने के कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि जिन संबंधित विभागों द्वारा पोर्टल पर डाटाबेस की फीडिंग नहीं की है, वे कल शाम तक यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कर लें।इस अवसर पर बैठक में संबंधित विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।