न्याय पाना हर पीड़ित का संवैधानिक अधिकार है , पुलिस अपराधियों से सख्ती से पेश आएगी। जबकि आम जनता से मित्रवत व्यवहार किया जाएगा_नवागत पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी
न्याय पाना हर पीड़ित का संवैधानिक अधिकार है , पुलिस अपराधियों से सख्ती से पेश आएगी। जबकि आम जनता से मित्रवत व्यवहार किया जाएगा_नवागत पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी
कटनी ! न्याय पाना हर पीड़ित का संवैधानिक अधिकार है, जिसमें पुलिस माध्यम बनती है। जनता व पुलिस के बीच अब हर दीवार टूटेगी और पीड़ित को हर संभव न्याय दिलाने का प्रयत्न किया जाएगा। बुधवार को पुलिस कार्यालय में उक्त बातें नवागंतुक पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कही। कटनी जिले में कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया तथा प्रेस वार्ता कर अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसको बढ़ावा देने वाले पुलिस कर्मियों पर तत्काल कार्रवाई होगी। महिला सुरक्षा पर पूरा फोकस किया जाएगा। जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी। अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। थाना क्षेत्र में कोई बड़ी वारदात होने पर उस क्षेत्र के थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी या हल्का प्रभारी की जवाबदेही तय होगी। इसलिए बेहतर पुलिसिग के लिए सभी पुलिसकर्मी तैयार रहें। इस दौरान एएसपी संदीप मिश्रा सहित माधव नगर थाना प्रभारी संजय दुबे, कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।