दो माह से खराब पड़ी विद्युत व्यवस्था, किसानों की फसल हो रही चौपट, मझगवां गांव के किसानों ने रीठी कनिष्ठ अभियंता को सौंपी शिकायत
दो माह से खराब पड़ी विद्युत व्यवस्था, किसानों की फसल हो रही चौपट, मझगवां गांव के किसानों ने रीठी कनिष्ठ अभियंता को सौंपी शिकायत
कटनी/रीठी।।बुधवार को रीठी विद्युत मंडल कार्यालय पहुंचे मझगवां गांव के किसानों ने कनिष्ठ अभियंता को शिकायत सौंपकर बताया कि उनके गांव मे पिछले दो माह से विद्युत व्यवस्था बेहद खराब है, जिससे उनकी फसलें चौपट होने की कगार पर आ गई है। व्यवस्था कराए जाने की मांग की गई है। बताया गया कि रीठी जनपद की ग्राम पंचायत करहैया के मझगवां में ट्रांसफार्मर पिछले दो माह से खराब है। दूरभाष पर शिकायत करने से लाइनमैन गांव तो जाता पर विद्युत व्यवस्था सही नही कर पा रहा है। जबकि उक्त ट्रांसफॉर्मर से गांव के लगभग 15 किसानों ने पहले से ही टीसी कटाई हुई है। विद्युत व्यवस्था खराब होने से सभी किसानो को भारी नुकसान हो रहा है। शिकायत सौंपने के दौरान राजेंद्र प्रसाद, सोनेलाल, भोलाराम पटेल, मदन लोधी, गोतम लोधी, रामनाथ पटैल, चन्द्रकिशोर सहित अन्य जन उपस्थित थे।