नियमित रूप से अस्थाई अतिक्रमण हटानें हेतु निगायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने किया दल का गठन।
नियमित रूप से अस्थाई अतिक्रमण हटानें हेतु निगायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने किया दल का गठन।
कटनी- निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा नगरपालिक निगम कटनी सीमान्तर्गत नियमित रूप से अस्थाई अतिक्रमण हटाये जानें हेतु दल का गठन किया जाकर संपूर्ण कार्यवाहियों का हेतु प्रभारी अधिकारी का दायित्व प्र.कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा एवं सहायक प्रभारी सहायक यंत्री जागेन्द्र सिंह को सौपा गया है। निगम सीमान्तर्गत नियमित रूप से अतिक्रमण हटवानें का दायित्व अतिक्रमण प्रभारी प्रदीप सिंह सोलंकी एवं प्रशांत परौहा, अतिक्रमण शाखा के लिपिकीय कार्य एवं प्रतिदिन की गई कार्यवाही की जानकारी संकलित करने हेतु अभिषेक बघेल उद्यान पर्यवेक्षक, वेल्डिंग मशीन, कटर आदि आवश्यक सामग्री के साथ उपस्थित रहकर आवश्यक कार्यवाही करनें हेतु आदित्य/सुनील चैनमेन, कार्यवाही के दौरान विद्युत विच्छेद करनें का दायित्व सुनील सौंधिया दै.वे. भो. विद्युत विभाग को सौपा जाकर अतिक्रमण दस्ते के सभी कर्मचारियों को मय वाहन के उपस्थित रहनें के निर्देश दिए गए है। गठित दल को समय पर वाहन चालक, जे.सी.बी मश्ीन, गैस कटर एवं वर्कशाप संबंधी आवश्यक सामग्री उपलब्ध करानें हेतु अरविन्द प्यासी वाहन सुपरवाईजर एवं जयकुमार सेन वाहन विभाग तथा कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य विभाग से 4 श्रमिकों की व्यवस्था करानें हेतु तेजभान सिंह प्र.स्व0निरी0 को निर्देशित किया गया है।