पुलिस और राजस्व अधिकारियों की कार्यवाही, सराय मे हटाया गया अतिक्रमण, मौके पर तीनों थाने कें थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल रहा मौजूद
पुलिस और राजस्व अधिकारियों की कार्यवाही, सराय मे हटाया गया अतिक्रमण, मौके पर तीनों थाने कें थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल रहा मौजूद!
कटनी! मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ पूरे प्रदेश में कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार अतिक्रमण हटाया जा रहा हैं, वही कटनी जिले मे तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारियों कें द्वारा अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की गई, मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा। जिले में कोतवाली थाना अंतर्गत स्टेशन के पास स्थित सराय से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान राजस्व अधिकारी और पुलिस अधिकारियों सहित काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कार्रवाई गुंडों, बदमाशों, माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की जा रही है। इससे पहले गुरुवार को राजस्व और पुलिस अधिकारियों की टीम ने सराय जाकर अतिक्रमण हटाने की बात संबंधित अतिक्रमणकारियों से कही थी। जिसके बाद शुक्रवार को कार्रवाई के लिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम वहां पर पहुंची थी।