आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत एक माह में बनाये गये 1 लाख 25 हजार कार्ड, ग्राम पंचायत स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले टॉप 3 वीएलई और जीआरएस को कलेक्टर ने किया सम्मानित

0

आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत एक माह में बनाये गये 1 लाख 25 हजार कार्ड, ग्राम पंचायत स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले टॉप 3 वीएलई और जीआरएस को कलेक्टर ने किया सम्मानित

कटनी- कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में जिले में आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिये ग्राम पंचायत स्तर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र हितग्राही को चयनित चिकित्सालयों में प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का निःशुल्क  उपचार प्रदान किये जाने का प्रावधान है। प्रत्येक पात्र को योजना का लाभ मिले, इस दिशा में कलेक्टर द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुये सतत् रुप से कार्य समाप्ति तक शिविरों के आयोजन किये जाने के लिये निर्देशित किया है। जिसके फलस्वरुप गत एक माह में लगभग 1 लाख 25 हजार हितग्राहियों के आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाये जा चुके हैं। शुक्रवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने ग्राम पंचायत स्तर पर आयुष्मान भारत योजना के तहत हितग्राहियों के पंजीयन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले टॉप 3  वीएलई और टॉप 3  जीआरएस को पुरुस्कारों का वितरण किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ0 यशवंत वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कक्षगवां जोबा ग्राम पंचायत के सीएससी योगेश विश्वकर्मा को प्रथम पुरुस्कार के रुप में 5 हजार, ग्राम पंचायत सलैया सिहोरा के वीएलई अखिलेश पाटकर को द्वितीय पुरुस्कार के रुप में 3 हजार रुपये और ग्राम कन्हवारा के वीएलई अवधेश तोमर को तृतीय पुरुस्कार के रुप में 2 हजार रुपये की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कैम्प में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने के लिये ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायकों को भी नकद राशि और पुरुस्कार कलेक्टर द्वारा दिया गया है। इसमें प्रथम पुरुस्कार ग्राम पंचायत सलैया सिहोरा के ग्राम रोजगार सहायक भगवान देव दुबे को 5 हजार रुपये, द्वितीय पुरुस्कार में 3 हजार रुपये ग्राम पंचायत ठिर्री के जीआरएस मयंक चौरसिया, तृतीय पुरुस्कार में 2 हजार रुपये की राशि ग्राम कन्हवारा के जीआरएस सुनील दुबे को प्रदाय की गई है। इसके साथ ही नोडल अधिकारी जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स सोसायटी सौरभ नामदेव सहित प्रशिक्षक ई-दक्ष केन्द्र राजेश कुमार श्रीवास्तव, सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेन्स राहुल जैन, डिस्ट्रिक्ट इन्चार्ज महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र प्रकाश गर्ग, नवीन त्रिपाठी और सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेन्स सोसायटी संदीप जैन को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed