अमाड़ी में पशुओं को तस्करी कर ले जाने के दौरान ट्राला पलटने से पशुओं की मौत
अमाड़ी में पशुओं को तस्करी कर ले जाने के दौरान ट्राला पलटने से पशुओं की मौत
कटनी! जिले के बाकल थाना अंतर्गत आने बाले ग्राम अमाड़ी में गौवंश लेकर बूचड़खाने जा रहा ट्रक पलटने से 50 से अधिक की संख्या में गौवंश की मौत की खबर है।मौके पर बाकल थाना पुलिस पहुंच गई है। पुलिस की कार्यवाही जारी है।गौवंश तस्करी के इस पूरे मामले में कतिपय स्थानीय लोगों पर भी शक की सुई है। एक बड़े कंटेनर(ट्राला) में 100 से अधिक पशुओं को ले जाया जा रहा था तस्करी करके जिसके बाद जिले के उच्चाधिकारियों ने मामले को लिया संज्ञान में जानकारी कें बाद अमाड़ी में पुलिस व प्रशासन ने संभाला मोर्चा, मौके पर सुबह से घायल पशुओं का उपचार कर रही पशु चिकित्सको की टीम, बहोरीबंद तहसील क्षेत्र में पशु तस्करी से जुड़ा अब तक का सबसे बड़ा मामला, जाँच के बाद हो सकते है क्षेत्रीय तस्करों के नाम के खुलासे, जिले में तस्करों को सबक सिखाने पुलिस व प्रशासन को करनी होगी बड़ी कार्यवाही।