मृत अवस्था में मिला तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने किया अंतिम संस्कार
संशय: तार के फंदे से मारा गया तेंदुआ, टीम करेगी जांच जल्द आयेगे परिणाम
अनूपपुर। मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम सकोला में सोमवार की दोपहर मृत तेंदुओं को देखा गया, जहां वन विभाग की टीम को जानकारी लगने के बाद घटना स्थल पहुंच कर देंतुए की मृत किन कारणों से हुई उसकी पता साजी की गई, देर शाम वन विभाग की टीम ने तेंदुए का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।
जांच के बाद आयेगा सामने
मृत अवस्था में मिला तेंदुआ के विषय में डॉग स्काट की टीम ने भी पता साजी करने में पूरी कोशिश की इसके साथ ही शव परीक्षण कराते हुए मृत तेंदुए का अंतिम संस्थार करा दिया गया, बाकी जानकारी पीएम उपरांत रिपोर्ट आने के बाद भी पता चल पायेगा। घटना स्थल पर सकोला निवासी दिलेन्द्र कुमार पाठक ने जिला के वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सकोला में खेत में मृत तेंदुआ पड़ा हुआ, जानकारी लगते ही विभाग के अधिकारी मौके में पहुंचे जहां वन विभाग के वनमंडलाधिकारी,रेंजर पंकज शर्मा, डिप्टी रेंजर आरआर राव एवं वन विभाग के कर्मचारी जांच के दौरान शहडोल से डॉग स्काट की टीम जांच के लिए पहुंची थी।
तार के फंदे से मारा गया देंतुआ
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार देंतुए को तार के फंदे से मारा गया है, हालांकि जांच में अभी पुष्टि नही हो पाई है, लेकिन संशय है कि देंतुए का शिकार करने के प्रयास में किसी ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है, जल्द ही वन विभाग की टीम के द्वारा जांच करते हुए शिकारी तक पहुंचने में कामयाब हो सकती है।