संयुक्त दल के साथ जांच के लिये लालपुर घाट पहुंचे sdm
संयुक्त दल के साथ जांच के लिये लालपुर घाट पहुंचे sdm
कटनी – विभिन्न माध्यमों से विस्टा सेल्स प्राईवेट लिमिटेड द्वारा तहसील बड़वारा के लालपुर घाट पर रैम्प का निर्माण कर खनिज रेत का अवैध उत्खनन करने और परिवहन करने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। जिस पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलबीर रमन संयुक्त दल के साथ स्पॉट पर पहुंचे। जहां पर संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसका तथ्यात्मक प्रतिवेदन एसडीएम बड़वारा द्वारा कलेक्टर को सौंपा जायेगा।