ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम परसेल में शासकीय भूमि से हटवाया गया कब्जा
ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम परसेल में शासकीय भूमि से हटवाया गया कब्जा
कटनी! अवैध रुप से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर ढ़ाबा संचालित करने पर प्रशासनिक अमले ने कार्यवाही की है। मंगलवार को ढीमरखेड़ा विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम परसेल में संचालित एक ढ़ाबे पर की गई इस कार्यवाही में 50 लाख रुपये कीमत की शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। मौके पर पहुंचे संयुक्त दल द्वारा इस ढ़ाबे को तोड़ते हुये कब्जा हटाया गया है। यह कार्यवाही एसडीएम ढीमरखेड़ा सपना त्रिपाठी के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा की गई है। ग्राम परसेल में महेश यादव द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा कर ढ़ाबे का संचालन किया जा राह है। इसके साथ ही इस ढ़ाबे में अवैध कार्य भी किये जा रहा है। इस दौरान ढ़ाबे में की गई कार्यवाही में अवैध रुप से ढ़ाबे के समीप जंगल में नाले के पास संग्रहित किये गये डीजल को जप्त किया गया है। जानकारी के तहत लगभग 50 ड्रम अवैध डीजल का भण्डारण इस कार्यवाही में अमले द्वारा कब्जे में लिया गया है।