….साहब सचिव ने हटाया पीएम आवास योजना से नाम

जनसुनवाई में कलेक्टर, अपर कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्याए
उमरिया। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, संयुक्त कलेक्टर अनुराग सिंह तथा एसडीएम बांधवगढ़ नीरज खरे ने जिले भर से आये 60 आवेदकों की समस्याएं सुनी तथा उनका निराकरण कराया। ग्राम पंचायत चंदवार से आये राम किशोर एवं गंगा काछी ने प्रधानमंत्री आवास योजना से पंचायत सचिव द्वारा नाम हटा देने की शिकायत की गई। जिस पर कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी तरह वनाधिकार अधिनियम के तहत ग्राम नरवार से आये सरोज बैगा ने अधिकार पत्र दिलाने का आवेदन किया। जिस पर कलेक्टर ने मौके पर जांच कर कार्यवाही के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दिए।
इन्होंने दिये आवेदन
ग्राम पाली से आये महगू ने फसल मे पाला लगने पर सहायता राशि दिलाने तथा प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ दिलानें संबंधी आवेदन किया। सोहन सोनी ने अशासकीय विद्यालय सेंट जेवियर्स स्कूल कोयलारी मे आनलाईन कक्षा प्रारंभ करानें, ग्राम लोढ़ा से आई सीता बाई ने किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने, मानपुर के ग्राम मढउ से आए बुद्धु सिंह ने फर्जी तरीके से जमीन का हस्तांतरण करानें की जांच करानें, वार्ड नंबर तीन खलेसर उमरिया से आई रीना हरिजन द्वारा भाईयो द्वारा प्रताडि़त करनें की शिकायत दर्ज कराई।